Getting your Trinity Audio player ready...
|
संजय सिंह सचिव राष्ट्रीय गांधी स्मारक निधि के मुख्य आतिथ्य एवं डा मार्कण्डेय राय जी की अध्यक्षता में डा एस एन सुब्बाराव भाई जी की 95 वीं जयंती समारोह गांधी आश्रम दिल्ली में आयोजित
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
नई दिल्ली। विनोबा विचार प्रवाह के सूत्रधार रमेश भइया ने बताया कि दिल्ली हरिजन सेवक संघ परिसर में भाई जी की 96 वीं जयंती सादे ढंग से भव्यता के साथ देश भर के लोगों ने बापा आश्रम के प्यारे प्यारे बच्चों के साथ मनाई गई। कल सबेरे सफाई कार्यक्रम के बाद बाला जी शिक्षण संस्थान के युवाओं द्वारा आश्रम की दर्शन फेरी के बाद प्रार्थना भवन में भाई जी की स्मृति में उनके साथियों द्वारा अच्छा काम करने की कामना हेतु भव्य यज्ञ संपन्न हुआ। प्रसाद वितरण बच्चों को भी।किया गया। भाई जी के जीवन पर सुंदर चर्चा हुई। शाम को साढ़े चार से साढ़े सात बजे तक 96 वीं जयंती का कार्यक्रम श्री।अजय पांडे जी सलाहकार राष्ट्रीय युवा योजना द्वारा संचालन में चला।जिसमें मैनेजिंग ट्रस्टी श्री गुरुदेव सिंह सिद्धू ने गीत, हरियाणा के श्री सुरेश राठी ने भाई जी को भारत रत्न की मांग की। ,श्री बल राम।सिंह भदौरिया ने गांधी शांति प्रतिष्ठान में भाई जी का।स्मारक, हरिजन सेवक संघ दिल्ली के अध्यक्ष श्रीभगवान शर्मा, ने भाई जी की याद में दिल्ली में नाम पर मार्ग, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य एवं प्रखर सामाजिक राजनीतिक साथी श्री राजू भाई परमार ने उनके विचारों को।लेकर देश भर में कार्यक्रम, विद्वान श्री मार्कण्डेय राय जी ने भाई जी की समरसता का जिक्र , सेवाधाम अंकितग्राम उज्जैन के सुधीर भाई गोयल ने उनकी वत्सलता श्री रमेश भइया ने दीदी निर्मला।देशपांडे और सुब्बाराव भाई जी की विश्व बंधुता, डा निशा बाला त्यागी ने उनकी तपस्या, ऊषा चौधरी ने उनकी मैत्री भाव, सुब्रो जी, चंपारण के श्री टीपू भाई ने उनकी समाज क्रांति , लक्ष्मण सिंह ने विचार व्यक्त किए। सभी का आभार श्री संजय राय ने व्यक्त किया। फिर सभी ने साथ साथ भोज किया। पूरा वातावरण भाईजी मय हो गया था। अनेक चित्र भाई जी के और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बच्चों ने भाई जी पर गीत सुनाए उनके चित्र बनाए सभी को पुरुस्कृत भी किया गया।