Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 10 फरवरी 2024 (सू०वि०)- मुंगराबादशाहपुर स्थित बी०आर०सी एवं कंपोजिट विद्यालय सटवां में सौंदर्यीकृत प्रशिक्षण हाल, कार्यालय एवं विद्यालय के कक्ष का लोकार्पण माननीय ब्लॉक प्रमुख श्री सत्येंद्र सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल के कर कमलो द्वारा किया गया। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ अविनाश सिंह के नेतृत्व में प्रस्फुटन 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विकासखंड के शिक्षकों द्वारा विभिन्न विधाओं में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज अरविंद कुमार पांडेय, सार्वजनिक इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर के प्रधानाचार्य विनोद सिंह, बीएसए कार्यालय के सहायक विंध्यवासिनी उपाध्याय एवं एआरपी राजू की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर माननीय ब्लॉक प्रमुख द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की प्रशंसा की गई तथा उनके द्वारा कहा गया कि जहां भी आवश्यकता पड़ेगी मैं बेसिक शिक्षा परिवार के लिए सदैव तैयार रहूंगा।
बीएसए द्वारा विद्यालय परिसर एवं बीआरसी के भौतिक परिवेश की प्रशंसा की गई तथा कहा गया कि जनप्रतिनिधि के योगदान का अद्भुत उदाहरण मुंगराबादशाहपुर में देखने को मिलता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव रत्नम तिवारी, राहुल सिंह, संजय सिंह, हंसराज सिंह, जीत लाल बिंद, अजीत प्रताप सिंह, अनुज सिंह, गोरखनाथ मौर्य, उपेंद्र सिंह, संजय मिश्रा, जेपी मौर्य, फूलचंद, धीरेंद्र कुमार, सचिन, विजय प्रताप, अवनीश मिश्रा, त्रिवेदी प्रसाद, सरिता, विभा, अमरीषा साहू, कुसुम मौर्य एवं सीमा मौर्य का विशेष योगदान रहा।