जौनपुर में बीएसए द्वारा औचक निरीक्षण में खामी पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस करते हुए किया दोषी पर कार्यवाही

Getting your Trinity Audio player ready...

*बीएसए द्वारा औचक निरीक्षण में खामी पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए की गई कार्यवाही*

जौनपुर 10 फरवरी 2024 (सू०वि०)- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने औचक निरीक्षण करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता और निपुण भारत लक्ष्य के अंर्तगत निपुणता की जांच की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड सुजानगंज के प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर, प्राथमिक विद्यालय इटहां, प्राथमिक विद्यालय सोनहिता, प्राथमिक विद्यालय बरपुर, प्राथमिक विद्यालय बरजीकला का औचक निरीक्षण किया गया।

        बीएसए द्वारा सर्वप्रथम शनिवार को प्राथमिक विद्यालय  भाऊपुर का स्थलीय निरीक्षण पूर्वान्ह 10:05 बजे किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक श्री ओम प्रकाश प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र सुजानगंज पर गए हुए पाए गए। विद्यालय में कार्यरत शेष सभी कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित पाए गए। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कंपोजिट धनराशि रू० 50000 के सापेक्ष संपूर्ण धनराशि व्यय पायी गयी। विद्यालय में उपलब्ध खेलकूद सामग्री का विद्यालय द्वारा उपयोग किया जा रहा पाया गया। विद्यालय में मध्यान भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। विद्यालय में छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा प्रधानाध्यापक को कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए छात्रों के अधिगम में सुधार किए जाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किया गया।

           प्राथमिक विद्यालय इटहां, विकास क्षेत्र सुजानगंज का औचक निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा दूरभाष नंबर पर लगातार प्राप्त हो रही शिकायत के क्रम में पूर्वाह्न 10:35 पर किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक आशीष मौर्य ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षण हेतु एवं सहायक अध्यापक रोहित सिंह एवं शिक्षामित्र अश्वनी पाल निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कंपोजिट धनराशि रुपए 50000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका का अवलोकन प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका द्वारा न कराते हुए बीएसए से कहा गया कि पंजिका घर पर रखी गयी है। विद्यालय का भौतिक अवलोकन करने पर बीएसए द्वारा पाया गया कि विद्यालय की रंगाई-पुताई नहीं कराई गई है एवं शौचालय बहुत गंदा एवं टूटा हुआ है। विद्यालय का बाउंड्री वॉल भी एक तरफ से गिरा हुआ है। विद्यालय में अध्यनरत छात्रों का अधिगम स्तर अत्यंत न्यून पाया गया। बीएसए द्वारा विद्यालय के रसोई घर का अवलोकन करने पर पाया गया कि विद्यालय में कार्यरत तीन रसोइयों के सापेक्ष 2 रसोईया मध्यान्ह भोजन से संबंधित सामान लेने हेतु बाजार गई हुई है। रसोइयों द्वारा किए जा रहे उक्त कार्य के संबंध में मौके पर ही जिला पंचायत राज अधिकारी जौनपुर से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर उक्त के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु अनुरोध किया गया। विद्यालय की छात्र उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में बीएसए द्वारा  पाया गया कि अनुपस्थित छात्रों का विवरण विद्यालय द्वारा अंकित नहीं किया गया है। विद्यालय में प्राप्त उक्त गंभीर समस्याओं के दृष्टिगत विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापक रोहित सिंह का अग्रिम आदेश तक वेतन व शिक्षामित्र अश्वनी पाल का निरीक्षण तिथि का मानदेय अवरुद्ध करते हुए कारण बताओं नोटिस निर्गत की गई।

         प्राथमिक विद्यालय सोनहिता का निरीक्षण बीएसए द्वारा पूर्वाह्न 11:10 पर किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक सुरेंद्र कुमार बिंद ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षण हेतु गए हुए पाए गए। विद्यालय में नामांकित 110 छात्रों के सापेक्ष 50 छात्र मौके पर उपस्थित पाए गए। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कंपोजिट धनराशि से 25000 रुपए के सापेक्ष संपूर्ण धनराशि विद्यालय द्वारा व्यय की गई पाई गई। प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत मध्यान भोजन में सब्जी युक्त दाल चावल बनता हुआ पाया गया। बीएसए द्वारा अभिलेखीय परीक्षण में पाया गया कि छात्र उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित छात्रों का विवरण प्रधानाध्यापक द्वारा अंकित नहीं किया गया है। विद्यालय में प्राप्त कतिपय कमियों के क्रम में विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक को कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।

       प्राथमिक विद्यालय बरपुर का औचक निरीक्षण बीएसए द्वारा पूर्वाह्न 11:55 पर किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक श्री मयंक कुमार प्रशिक्षण हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गए हुए पाए गए। विद्यालय में कार्यरत शेष अन्य कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित कल 94 छात्रों के सापेक्ष कल 71 छात्र प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थित बताए गए। परंतु बीएसए द्वारा छात्र उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि निरीक्षण तिथि को सिर्फ 48 छात्र ही पंजिका पर उपस्थित दर्शाये गए हैं। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त रू० 25000 के सापेक्ष आय व्यय पंजिका का अवलोकन प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं कराया जा सका। विद्यालय की अध्यापक उपस्थिति पंजिका फटी हुई पाई गई। विद्यालय प्रांगण एवं शौचालय गंदा पाया गया। कक्षा कक्ष व रसोई घर के कमरों में जाले लगे हुए पाए गए। विद्यालय में प्राप्त कतिपय गंभीर कमियों के कारण बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक सहित समस्त सहायक अध्यापक एवं शिक्षा मित्र का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।

       बीएसए द्वारा निरीक्षण के अगले चरण में लगातार प्राप्त हो रही शिकायत के क्रम में प्राथमिक विद्यालय बरजीकला का औचक निरीक्षण अपराह्न 12:45 पर किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार सिंह दिनांक को 29 जनवरी 2024 से चिकित्सकीय अवकाश  पर पाए गए। विद्यालय में अध्यनरत छात्र हेतु मध्यान भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कुल धनराशि  25000 रूपए के सापेक्ष कुल धनराशि व्यय पंजिका अवलोकित कराई गई। परंतु बीएसए द्वारा आय-व्यय पंजिका के अवलोकन प्राप्त धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि में व्यापक अंतर पाया गया। बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय की छात्र उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित छात्रों का विवरण दर्ज नहीं पाया गया। विद्यालय में दृष्टिगत उक्त गंभीर समस्याओं के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक  का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करते हुए विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *