तिलकधारी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेवा भारती काशी प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में मातृशक्ति जागरूकता अभियान अंतर्गत सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

तिलकधारी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेवा भारती काशी प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में मातृशक्ति जागरूकता अभियान अंतर्गत सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जौनपुर ब्यूरो तिलकधारी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सेवा भारती काशी प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में मातृशक्ति जागरूकता अभियान की अंतर्गत सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ.माधुरी सिंह पूर्व प्राचार्य तिलक धारी महाविद्यालय एवं सदस्य सेवा भारती काशी प्रांत जौनपुर, मुख्य अतिथि डॉक्टर संध्या विजय सिंह मातृ मंडल महिला प्रमुख समन्वयक सेवा भारती काशी प्रांत, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नयनतारा सिंह पूर्व प्रधानाचार्य एवं मंत्री मातृ मंडल रही.कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत महाविद्यालय की छात्रा आयुषी तिवारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया.j अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ माधुरी सिंह ने कहा कि सूर्य की चमक की तरह आप अपने ज्ञान से संसार को चमत्कृत कर दीजिए और अपने मन में सेवा भाव को जागृत कीजिए नर सेवा नारायण सेवा है प्यार और प्रशंसा को बढ़ावा दीजिए निंदा से बचिए . कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने आज के मुख्य विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवा भारती के द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य ,स्वालंबन, सुरक्षा के ऊपर बस्तियों में जाकर अभियान चलाया जाना शुरू किया है महिलाएं हर क्षेत्र में भागीदारी कर रही हैं ऐसी दशा में सर्वप्रथम महिलाओं को अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है .किशोरियों को जागरूक रखते हुए कहा कि हमारा मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य दोनों अच्छा होना चाहिए जो कि आहार विहार पर निर्भर है. स्त्रियों में सृजन शक्ति के साथ-साथ सहनशक्ति भी होती है .आज सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर बहुत तेजी से फैल रहा है इन्होंने इसे अपने आप को सुरक्षित रखने के उपाय बताएं साथ ही 9 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की आयु की स्त्रियों का टीकाकरण कर सुरक्षित करने को कहा.
विशिष्ट अतिथि श्रीमती नयनतारा सिंह जी ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं नारी को संस्कारों में रहकर अपने अधिकारों को पाना होगा.
सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना सिंह जी द्वारा किया गया तथा इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डाला. इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.पूनम सिंह ,डॉ.शालिनी सिंह डॉ. चित्रलेखा सिंह ,डॉ. दुर्गावती सेठ, डॉ निशा सिंह,डॉ. रीता सिंह डॉ.नीलम सिंह ,डॉ. शशि निषाद डॉ. माधवी पांडे ,डॉ अर्चना सिंह श्रीमती सीमा सिंह ,श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती अनीता सिंह इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा महाविद्यालय की छात्राओं ने बहुत ही उत्साहित होकर इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की एवं सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा.
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव के द्वारा किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *