Getting your Trinity Audio player ready...
|
साफ – सफाई की शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी चाहिए
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। रजत डिग्री कॉलेज, रजत कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन एण्ड मैनेजमेण्ट एवं रजत वूमेंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय दिवस के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर में स्वच्छता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। इसके पश्चात स्वयं सेवकों/ स्वयं सेविकाओं के द्वारा ” उठे समाज के लिए उठे उठे,जगे स्वराष्ट्र के लिये जगे जगे ” राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत का सामूहिक रूप से अभ्यास किया। तत्पश्चात मलिन बस्ती झुग्गी झोपड़ियों के क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान रैली निकाली जिसमें स्वच्छता जागरूकता के संबंध लोगों को बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। ग्राम के निवासियों को स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की शपथ भी ग्रहण कराई तथा बताया कि स्वच्छता हमारे लिए अति आवश्यक है। इसके संबंध में पोस्टर तथा फ्लैश कार्ड के माध्यम से भी समझाया कि स्वच्छता हमारे देश के विकास के लिए कितना महत्वपूर्ण है।
आवंटित मलिन बस्ती में जाकर वहां के निवासियों को उन्होंने स्वच्छता और सफाई के महत्व को बताते हुए कहा कि साफ सफाई की शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी चाहिए और आसपास भी स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने शपथ ली कि अपने आसपास के नागरिकों को स्वच्छता के संदर्भ में भी जागरूक करेंगे। अंत में सभासद महोदय ने स्वयंसेवक सेविकाओं के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि हम सभी को अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाते हुए कार्य करना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता और साफ सफाई के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम के समापन मे स्वयं सेवकों/ स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के विषय में बताया और उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।