कोरोना से जंग: वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगा यूपी, सीएम बोले- वैश्विक संस्थाओं से भी संपर्क करें

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ   :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आ रही कमी और बेहतर हो रही रिकवरी दर आशाजनक संकेत है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के भारतीय विकल्पों के साथ-साथ वैश्विक संस्थाओं से भी संपर्क किया जाए। इसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया जाए।

योगी मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से एक उच्चस्तरीय बैठक में टीम-9 के सदस्यों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में बेड की संख्या में वृद्धि के प्रयासों की नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी बताया गया कि लखनऊ में एचएएल के 250 बेड का अस्पताल जल्द ही शुरू हो जाएगा। लखनऊ और वाराणसी में डीआरडीओ के सहयोग से सभी सुविधाओं से युक्त नए कोविड अस्पताल भी तैयार किए गए हैं। केजीएमयू में 140 बेड और बढ़ जाएंगे।

14 जिलों में पीएम केयर्स फंड से ऑक्सीजन प्लांट
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले की ऑक्सीजन मांग, आपूर्ति और खपत का दैनिक ब्यौरा उनके कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बताया गया कि सोमवार को प्रदेश में 788 मीट्रिक टन ऑक्सीजन वितरित की गई। अगले एक-दो दिन में जामनगर, गुजरात से 40 टन ऑक्सीजन के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस आएगी। पश्चिम बंगाल से भी टैंकर से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। अयोध्या में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुन: संचालित कराया जा रहा है। 34 जिलों में 50-50 बेड वाले सीएचसी में गन्ना विकास विभाग एवं आबकारी विभाग की ओर से चीनी मिलों और डिस्टिलरीज के माध्यम से ऑक्सीजन जेनेरेशन की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

कम्युनिटी किचन के संचालन के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू के कारण कहीं भी किसी श्रमिक, ठेला लगाने वाले, रेहड़ी व्यवसायी, दैनिक मजदूर आदि को भोजन की समस्या न हो, ऐसे में कम्युनिटी किचन के संचालन की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देशित किया कि कृषि उत्पादन आयुक्त के स्तर से इस संबंध में आवश्यक प्रयास किए जाएं। औद्योगिक इकाइयों में भी श्रमिकों के लिए भोजन आदि की आवश्यकतानुसार व्यवस्था रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें। हॉस्पिटल के बाहर भी भ्रमण करते हुए लोगों की मदद करें।

मुख्यमंत्री ने किया डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड मरीजों के लिए हर दिन बेड बढ़ाए जा रहे हैं। प्रयास है कि हर मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सके। चिकित्सक संवेदनशील होकर मरीजों का उपचार करें। यह बात उन्होंने मंगलवार को लखनऊ के कैंसर संस्थान में बने 100 बेड के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के लोकार्पण समारोह में कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर संस्थान में शुरू होने वाला यह डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल सभी सुविधाओं से युक्त है। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *