Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा महिला के साथ हुए बैग लूट की घटना का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए शातिर लूटेरे/स्नैचर को किया गया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु/वाहन तलाश वांछित/वारण्टी एवं अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के दौरान थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा राहगीरो से नगदी व कीमती वस्तु की लूट करने वाले शातिर अभियुक्त को पुरानी हबेली मल्हौर रोड के पास थाना चिनहट लखनऊ से समय 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से लूट का बैग व एक अदद मोबाइल तथा 150/-रू0 नगद बरामद किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अनावरित अभियोग मे विधिक कार्यलायी नियमानुसार अमल में लायी जा रही है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि कल दिनांक 30.03.2024 को वादी सूर्यनारायण तिवारी निवासी-गंगा विहार कालोनी थाना चिनहट लखनऊ द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसमें वादी की पत्नी अपने उक्त घर से समय करीब 16.00 बजे बैग लेकर मल्हौर रोड स्थित अशरफ कालोनी लिए जा रही थी कि घर से निकलने के बाद कुछ दूरी पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की पत्नी के बैग को छीनकर भाग गया जिसमे एक अदद मोबाइल फोन तथा 150 /-रू० नगद थे। उक्त तहरीर मे तत्काल सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्थानीय से टीम गठित कर लुटेरा दीपक पाण्डेय को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के बैग व एक अदद मोबाइल फोन तथा 150/-रू0 नगद बरामद किया गया।