श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में ” वर्तमान परिदृश्य में कैंसर से बचाव एवं उपचार “विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में ” वर्तमान परिदृश्य में कैंसर से बचाव एवं उपचार “विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तत्वावधान में कॉलेज में “वर्तमान परिदृश्य में कैंसर से बचाव एवं उपचार” विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो0 विवेक नागपाल शिक्षाविद् हालैण्ड के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । उनके साथ प्रो0 विवेक मिश्रा डीन श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स,प्रो0 डी0 के 0 अवस्थी, डॉ 0 अंशु केडिया,प्रो0 राजीव वर्मा-अमेटी विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ0 शैलेंद्र यादव, डॉ 0 आशीष खरे, डॉ 0 मनीष मिश्रा एवं देश विदेश से आए विद्वानों, शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत प्रो0 डी0 के0 अवस्थी ने स्वागत कथन के साथ किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर विवेक नागपाल ने कैंसर बचाव एवं उपचार पर अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि हमें जागरूक रह कर इस बीमारी से बचना चाहिए। इसका एकमात्र उपचार संयमित जीवन शैली अपना कर। बचाव है। विशिष्ट अतिथि – डॉ 0 शैलेंद्र यादव ने कैंसर विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि “कैंसर हमारे बीच एक बहुत बड़ी समस्या है। हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम इसके शिकार ना हो इसके बचाव के लिए उन्होंने वैज्ञानिक सोच, अनुशासन और प्रकृति से जुड़ाव को प्राथमिक रूप से महत्वपूर्ण माना। साथ ही खान-पान में रेशेदार चीजें वसा रहित भोजन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में 30 से 40% कैंसर खान-पान , मोटापा , धूम्रपान से संबंधित हैं। इसके लिए हमें वजन नियंत्रण पर ध्यान देना चाहिए रेड मीट का सेवन नहीं करना चाहिए। डॉ 0 राकेश कार्डियोलॉजिस्ट ने कैंसर विषय सर अपनी बात रखते हुए कहा कि ” कैंसर आज मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण है।यह हार्मोन के असंतुलन के कारण आज बढ़ रहा है। इससे बचाव हेतु हमें हार्मोन्स संतुलन पर विशेष ध्यान देना चाहिए।” कार्यक्रम में छात्र/ छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी के साथ अन्य जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रो0 विवेक मिश्रा , डीन शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स ने कार्यक्रम का समापन अतिथियों, विद्वानों , गणमान्यजन के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *