निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली अयोजित करा जगाई सौ प्रतिशत मतदान की अलख

Getting your Trinity Audio player ready...

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली अयोजित करा जगाई सौ प्रतिशत मतदान की अलख
क्राइम ब्यूरो धनंजय विश्वकर्मा

जौनपुर: निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा मतदाता जागरूकता महोत्सव के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बैनर एवम पोस्टर के माध्यम से आगामी लोक सभा चुनाव में सत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया। इस जागरूकता रैली में नगरपालिका मुंगरा बादशाहपुर के कार्मिकों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। नारों एवम महिलाओं द्वारा जागरूकता गीत भी गया गया। आम जन मन में मतदान के प्रति काफी जोश देखा गया। यह रैली एक नुकड़ सभा में समाप्त हुई जिसमे उपस्थित लोगों द्वारा चुनाव प्रक्रिया, विभिन्न एप एवम चुनाव आदर्श संहिता के संबध में अपनी जिज्ञासाओं से संबंधित प्रश्नों को भी पूछा गया। व्यापारी लोगों द्वारा पूछा गया कि वो कितना कैश लेकर साथ चल सकते हैं इस पर बताया गया कि पचास हजार तक ही साथ रख सकते हैं इससे अधिक होने पर संबंधित प्रपत्र साथ होने चाहिए । आम जन द्वारा यह पूछा गया कि अगर कोई आदर्श चुनाव संहिता का उलंघन करता है तब शिकायत कैसे कर सकते हैं प्रश्न के जवाब में बताया गया कि cvigil एप के माध्यम से आम नागरिक अचार संहिता के उलंघन की शिकायत कर सकता है। इसमें आम आदमी , आदर्श आचार संहिता के उलंघन जैसे अनियमित या बिना अनुमति झंडे, बैनर, पोस्टर, लगाना, विना अनुमति प्रचार वाहन चलाना, निर्धारित या अनुमन्य संख्या का उलंघन की शिकायत कर सकता है। लोगों ने पूछा कि शांति व्यवस्था हेतु क्या प्रबंध है के विषय में डॉ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि लोक सभा समान्य निर्वाचन 2024 को स्वतन्त्र निष्पक्ष एवम शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला प्रशासन विशेष प्रबंध कर रहा जिसमे वर्नुएबल, क्रिटिकल बूथ का चयन एवम एरिया डोमिनेशन की करवाही जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है। उक्त रैली में डिप्टी कलेक्टर प्राजक्ता त्रिपाठी, नायब तहसीलदार एवम अखिलेश तिवारी अधिशाषी अधिकारी, बीएलओ, एवम पालिका कर्मी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *