उरूवा बाजार मे बंद दुकानों के अंदर ग्राहक,बाजार में चहल-पहल,उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जिया प्रशासन मूकदर्शक,धड़ल्ले से चल रही दुकाने

Getting your Trinity Audio player ready...

गोरखपुर,
उरूवा,दुकानों पर ग्राहक,बाजार में चहल-पहल यह कैसा लाकडाउन!जहाँ सरकार करोना संक्रमण को रोकने के लिये काफी प्रयासरत है,बढ़ते मौत की संख्या से सरकार चिंतित है वही कुछ लोग सरकार के मंसूबे मे पानी फेरने का कार्य कर रहे है और उरूवा बाजार में प्रतिदिन से ज्यादा चहल-पहल तेज हो गई।प्रशासन द्वारा मिले छूट की वजह से दुकानों पर इसका अच्छा असर दिखा।सड़कों पर निकले लोग और दुकानों पर जुटी ग्राहकों की भीड़ यह बयां कर रही है कि अब करोना का खौफ लोगो के जेहन मे नही है,लोग अब मरने के लिये तैयार है
कोरोना से जारी जंग के बीच लॉकडाउन मे भी उरूवा बाजार की सड़कों पर चहल पहल नजर आयी,दवा,किराना, फल, सब्जी आदि दुकानों को छोड़कर कपड़ा,सर्राफा,रेडीमेड व मोबाइल की अधिकतर दुकानों बाजार में खुली नजर आयी।और चौराहे पर लॉकडाउन में दुकान खोलना आम बात हो गई है और आज तो सोमवार को अचानक बाजार में चहल-पहल तेज हो गई। प्रशासन द्वारा मिले छूट की वजह से दुकानों पर इसका अच्छा असर दिखा। सड़कों पर निकले लोग और दुकानों पर जुटी ग्राहकों की भीड़ यह बयां कर रही थी लोगो मे अब करोना का खौफ नही है,प्रशासन मूकदर्शक बन तमाशा देख रहा है l
और इस लाकडाउन मे आरामशीन मालिक मनचाहा रेट लोगों से वसूल रहे हैं व ठीकेदार माला माल हो रहे है,पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है ऐसा प्रतीत हो रहा है दुकानदार व पुलिस प्रशासन से गहरी दोस्ती के संकेत मिल रहे हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *