थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा डकैती के घटना का सफल अनावरण करते हुए 25 हजार रूपये के इनामिया एक शातिर अपराधी को किया गया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा डकैती के घटना का सफल अनावरण करते हुए 25 हजार रूपये के इनामिया एक शातिर अपराधी को किया गया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा डकैती के घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 नफर 25 हजार के इनामिया शातिर अभियुक्त को नरियावल तिराहा के पास जिला बरेली से समय 15.05 बजे गिरफ्तार किया गया । अनावरित अभियोग मे नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।
अपराध एवं कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि
दिनांक 27.01.2024 को वादी संजीव अग्रवाल द्वारा
लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया कि इनके देवा रोड अपट्रान स्थित बालाजी ट्रासफार्मर फैक्ट्री में 8-10 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दीवाल फाद कर फैक्ट्री में घुसकर सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर पिस्टल दिखाते हुए कमरे में बंधक बनाक फैक्ट्री के अन्दर से कापर का तार व लोहे की प्लेटें लूट कर ट्रक मे लादकर भाग गये है उक्त तहरीर पर तत्काल सुसंगत धारा मे अभियोग पंजीकृत कर थाना चिनहट, सर्विलांस सेल, क्राइम टीम व अन्य विभिन्न टीमें गठित कर घटना के अनावर हेतु इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरो व सोशल मीडिया अन्य साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम मे मटियारी चौकी पर घटना में प्रयुक्त वाहन डीसीएम नं0 UP25AT9774 के संबंध मे आपस मे विचार विमर्श कर रहे थे कि पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राईम टीम पर आ गये जिनसे आपसी विचार परामर्श के पश्चात वाहन स्वांमी के संबंध में ई-चालान एप पर देखा गया तो धरातलीय अभिसूचना एंव सोशल मीडिया एंव इलेक्ट्रोनिक साधनो के माध्यम से वाहन स्वामी के सत्यापन व अन्य जानकारी हेतु मै प्रभारी निरीक्षक चिनहट मय हमराही मय अधि०/कर्म0गण विभिन्न प्राईवेट साधनों से जनपद बरेली के लिए प्रस्थान किया गया वाहन स्वामी के घर के आसपास गोपनीय तौर पर जानकारी करने हेतु मुखविर खास को घटना के संबंध मे अवगत कराकर मामूर किया गया कि कुछ देर बाद मुखविरखास ने आकर बताया कि मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अनीश फर्फ गन्ठा जो बरेली भाग गये है वो नरियावल तिराहे के पास पहुंचा तभी मुखाबिर खास ने दूर आते हुए व्यक्ति के तरफ इशारा किया कि यही अनीश उर्फ गन्ठा है जिसका पता लगाने के लिए आप ने कहा था इतना कह कर मुखाबिर खास गाडी से उतार कर चला गया जिसे हमराहियान अधि०/कर्मचारी को अपने-अपने साधन से नरियावल तिराहा के पास से कई यात्री दिखाई दिये मुखाबिर द्वारा दूसरे से बताये व्यक्ति को नजदीक आने पर सभी अधि०/कर्मचारीगण एकबारगी दबिश दे कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी। जिसमें अभियुक्त अनीश उर्फ गन्ठा बताया जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *