दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की कई घटनाओं का किया गया सफल अनावरण

Getting your Trinity Audio player ready...

दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की कई घटनाओं का किया गया सफल अनावरण

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने तथा चोरी की मोटर साइकिल को खरीदकर उसके पार्टस को काटकर बेचने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की कई घटनाओं का किया गया सफल अनावरण, चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल व 03 अदद कटे हुये मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद
थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त तथा चोरी की मोटर साइकिल को खरीद कर काटकर पार्टस बेचने वाले 01 अन्य शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का अनवाण करते हुए 05 अदद मोटर साइकिल/मोटर साइकिल के पार्ट्स इंजन, चेचिस आदि बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि
दिनांक 11/04/2024 को थाना मडियाँव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र
रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में महादेव

होटल चौराहे पर मौजूद थी कि तभी जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक
व्यक्ति जो मोटर साइकिल से है माही मोटर्स चौराहे के पास बनी झोपड़ पट्टी के
पास चोरी की मोटर साइकिल सस्ते दामों में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश
में खड़ा है, संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा
सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँची
तथा मुखबिर के द्वारा बताये गये एक मोटर साइकिल के साथ खड़े व्यक्तियों
को पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से उनका नाम पता पूछते हुए
जामातलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम शमशुद्दीन पुत्र मुनव्वर अली निवासी-मूल पता-खदरा बड़ी पकड़िया कल्लू बगिया
थाना-मदेयगंज जनपद लखनऊ, हाल पता- हाफिज जी का किराये का मकान रामलीला मैदान नौबस्ता थाना-मड़ियाव जनपद
लखनऊ उम्र-32 वर्ष बताया। मौके से पकड़े गये व्यक्ति के पास से हीरो होण्डा स्प्लेडर प्लस रंग-काला बरामद हुई। पकड़े गये
व्यक्ति ने बताया कि मैने कई गाड़िया चोरी की है जिसको मैने जाबिर अली कबाड़ी व उसके बेटे अरशद जो दोस्त मोहम्मद
की मस्जिद के पास बड़ा खुदान मे रहते है को बेचने के लिए दे रखी है यदि आप चाहे तो उन गाड़ियो को मैं बरामद करा
सकता हूँ। तत्पश्चात पकड़े गये अभियुक्त की निशादेही पर दोस्त मोहम्मद की मस्जिद के पास बड़ा खुदान जाबिर अली
कबाड़ी के प्लाट पर पुलिस टीम पहुँची तो प्लाट के अन्दर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसको देख कर शमशुद्दीन उपरोक्त द्वारा
बताया गया कि साहब यह जाबिर अली कबाड़ी का बेटा अरसद है इसको भी मैने चोरी की मोटर साइकिल बेचने के लिए
दिया था बैठे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अरशद पुत्र जाबिर अली निवासी-दोस्त मोहम्मद की
मस्जिद के पास बड़ा खुदान मड़ियाव जनपद लखनऊ, मूलपता-ग्राम-दतूनी थाना तम्बौर जनपद सीतापुर उम्र-19 वर्ष बताया।
उसने बताया कि मैं और मेरे पिता दोनों लोग चोरी की मोटर साइकिल सस्ते दामो में खरीद लेते है जिनको काट कर उनके
पार्टस अलग अलग कर के बेच देते है हम लोग कबाड़ का काम करते है इस लिए कोई हम पर शक नही करता। प्लाट के
अन्दर चार सफेद रंग की बोरी रखी हुई है जिनको खोल कर देखा गया तो बोरी के अन्दर मोटर साइकिल कटे पार्ट्स रखे हुए
पाये गये। उपरोक्त बरामद माल के सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने बताया की साहब मै और मेरे पिता ने मिल कर चोरी की
मोटर साइकिल सस्ते दामो में खरीदा था जिनको काट कर अलग-अलग बोरी में रख दिया कुछ पार्टस हम लोगो ने बेच दिया
है। तत्पश्चात पकड़े गये व्यक्तियों से माल बरामदगी के आधार धारा 411/413 भादवि के वृद्धि की गयी। पकड़े गये व्यक्तियों
को उनके द्वारा कारित जुर्म से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तगण
को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *