ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित आधा दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित आधा दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। ट्रैवेल एजेन्सी की आड़ में फर्जी काल सेन्टर संचालित कर विदेशों से VOIP Call, TFN, Dialer तथा Soft Phone के माध्यम से करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 06 अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक: 23-04-2024 को एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को ट्रैवेल एजेन्सी की आड़ में फर्जी काल सेन्टर संचालित कर विदेशों से VOIP Call, TFN Soft Phone के माध्यम से करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 06 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- सजल सूर्या पुत्र प्रफुल्ल वर्मा नि० 86बी, आईआईएम रोड, प्रधान मैरेज हाल के पास, मडियांव, लखनऊ।

2- चन्द्रशेखर शुक्ला पुत्र रमेश चन्द्र शुक्ला, नि० फ्लैट नं0 1102 ओमेक्स रेजिडेन्सी-1, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, गोमतीनगर, विस्तार, लखनऊ।

3- युवराज वर्मा पुत्र विरेन्द्र वर्मा नि० फ्लैट नं0 1901, ओमेक्स आर-2, रेजिडेन्सी 216, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, गोमतीनगर, विस्तार, लखनऊ।

4- अभ्युदय सिंह पुत्र स्व० अजय प्रताप सिंह नि० म०नं० पीआर-181 नेहरू इन्क्लेव, गोमतीनगर, लखनऊ।

5- प्रान्जल पाण्डेय पुत्र प्रदुम्न नाथ पाण्डेय नि0 529/349 राम कृष्णपुरम, कल्याणपुर, गुडम्बा, लखनऊ।

6- प्रथम तिवारी पुत्र अर्जुन तिवारी म०नं० 3/875 सेक्टर-एच, जानकीपुरम, गुडम्बा, लखनऊ।

बरामदगी-

1- 05 अदद हेड फोन।

2- 08 अदद लैपटाप।

3- 10 अदद मोबाइल फोन।

– 4 8 अदद फर्जी आईडी से प्राप्त सिम।

5- 02 अदद इन्टरनेट राउटर।

6- 01 अदद आधार कार्ड।

7- 01 अदद डीएल।

8- 14 अदद फर्जी ई-मेल का प्रपत्र।

गिरफ्तारी का दिनांक, स्थान व समयः-

म०नं० 5/241 सेक्टर-05, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ दिनांक 23-04-2024 समय 12. 30 बजे दोपहर।

एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से VOIP Calling कर विदेशों (अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया आदि) से करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ उ०प्र० की विभिन्न टीमों/ इकाईयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ०, उ०प्र० के पर्यवेक्षण में एस०टी०एफ० मुख्यालय स्थित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
निरीक्षक दिलीप तिवारी के नेतृत्व में उ०नि० विनोद सिंह, मु०आ० अशोक गुप्ता, रूद्रनारायण उपाध्याय, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, मु०आ० रवि वर्मा, विजय वर्मा राजेश मौर्या की टीम द्वारा दिनांक 23-04-2024 को थाना क्षेत्र गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ से एक फर्जी इंटरनेशनल काल सेंटर का भंडाफोड़ कर उपरोक्त संगठित गिरोह के सरगना सहित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

पूछताछ में गिरोह के सरगना चन्द्रशेखर ने बताया कि वह THE TRAVEL TRAIN नाम से एक कम्पनी का रजिस्ट्रेशन जनपद लखीमपुर के पते पर कराया। जिसे लखनऊ स्थित म०नं० 5/241 सेक्टर-05, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में फर्जी तरीके से खोला। इस कम्पनी के आड़ में अपने साथी सजल, अभ्युदय, युवराज, प्रथम व प्रान्जल आदि के साथ मिलकर यह फर्जी काल सेन्टर चला रहा था। इनके द्वारा मुख्य रूप से विदेशी नागरिको के ई-मेल आईडी पर ई-मेल ब्लास्टिंग से गुगल एडवांस के जरिये उनके लैपटाप के स्क्रीन पर भ्रमित करने वाले एड को पॉप-अप कराया जाता है। जिसे देखकर विदेशी नागरिक एड में दिये गये टोल फ्री नम्बर पर काल करते है। जो eyebeam साफ्टवेयर से कॉल सेंटर में लगे सिस्टम पर लैण्ड करायी जाती है। कॉल सेंटर पर पूर्व से एक्टिव कॉलर कॉल रिसीव करते है तथा अपने को विदेशी कम्पनी का प्रतिनिधि प्रदर्शित करते हुए उनकी समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन देते है। कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी उनसे बताते है कि आपका सिस्टम हैक तथा आईपी एड्रेस कम्प्रोमाईज्ड हो गया है। इस समस्या के समाधान हेतु उनके सिस्टम को ऐनीडेस्क साफ्टवेयर से कनेक्ट कर उनके सिस्टम मे आ रही असुविधा को हल करने के नाम पर चार्ज हेतु विभिन्न कम्पनी amex, amazon, apple, target, google play, gamestop, sephora, nordstorm के गिफ्ट कार्ड 100-500 डालर कीमत के लेते है। इसके अतिरिक्त जहाँ जैसा सम्भव हो वहाँ USDT, BTC क्रिप्टो करेन्सी के रूप में भी पेमेन्ट safepal wallet में ट्रान्सफर कराते है। जिसे ब्रोकरो के माध्यम से बाद में इण्डिया में इन कैश करा लेते है। साथ ही इस धोखाधड़ी के दौरान इनके द्वारा यूएस के लोगो के मोबाइल को एनीडेस्क से कनेक्ट कर मैजिक ऐप गूगल वाइस आदि एप पर यूएस के लोगो से पैमेंट कराकर एकाउंट बना लिया जाता है और उनके मोबाइल से उस अकाउंट को लॉग आउट कर अपने मोबाइल पर लॉगिन कर लिया जाता है। फिर इस ऐप का उपयोग अपनी जरूरत अनुसार यूएस के लोगो को डायरेक्ट कॉल करने आदि काम में लिया जाता है।

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गोमतीनगर विस्तार में मु0अ0सं0 77/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *