Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं में वितरित की गई मोदी टी-शर्ट : आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।
अयोध्या बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज, बालिकाओं में वितरित की गई मोदी गोल गले टी शर्ट वितरित की गई, टी शर्ट पर पीएम मोदी की तस्वीर छपी है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह थे जिन्होंने मोदी टी-शर्ट को वितरित किया, जिसके साथ तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर समापन हुआ यह आयोजन मसौधा के राणी सती मंदिर परिसर में हुआ , बालिकाओं को सिखाया गया आत्मरक्षा के गुर, आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी गई ,55 बालिकाओं को मिला गोल्ड मेडल, 80 बालिकाओं को मिला सिल्वर मेडल, 250 बालिकाओं ने किया था प्रतिभाग,सांसद लल्लू सिंह ने बयान दिया कि मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है, बालिका खुद की रक्षा करें और दूसरों को भी कर सकें इस तरह की ट्रेनिंग बालिकाओं को जरूरी है, बालिकाओं में आत्मविश्वास व साहस पैदा करने के लिए इस तरह के शिविर की जरूरत, अपनी भी सुरक्षा करें और दूसरों की भी सुरक्षा कर सके, इस तरह का आत्मविश्वास पैदा करना जरूरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी इस प्रकार के खेल को प्रोत्साहन देते हैं, मिशन शक्ति के अंतर्गत बच्चों में आत्मविश्वास पैदा हो जिससे अपनी सुरक्षा कर सकें। वही समाजवादी पार्टी ने आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है।