रामनगरी में बनेंगी प्लास्टिक से सड़कें

Getting your Trinity Audio player ready...

*रामनगरी में बनेंगी प्लास्टिक से सड़कें मो*

अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।रामनगरी में प्लास्टिक वेस्ट से सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में चार सड़कें चिह्नित की गई हैं। सड़कों के किनारे फुटपाथ, स्टैंड की व्यवस्था होगी, हरियाली भी दिखेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनके निर्माण के लिए मार्च माह में ही 22 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं।मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम-ग्रिड) योजना के तहत पहले चरण में 17 नगर निगमों में सड़कें बननी हैं। इस योजना के तहत अयोध्या नगर निगम में कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके लिए इंजीनियरों को रुड़की के सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने ट्रेनिंग भी दी है। बताया जाता है कि नष्ट नहीं होने से प्लास्टिक का कचरा पर्यावरण के लिए खतरा बन जाता है। यदि कचरे को सड़क बनाने के इस्तेमाल में लाया जाएगा तो इससे निगम को भी फायदा होगा। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। दूसरा प्लास्टिक के निस्तारण के लिए अलग से बजट भी नहीं रखना पड़ेगा। इसके अलावा सड़क निर्माण में सीजीबीएम सीमेंट ग्राउटेड बिट्यूमिनस मैकेडम (सीजीबीएम) का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि सड़क के अंदर पानी न जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *