दोबारा जेल जा सकते हैं जमानत पर छूटे अपराधी

Getting your Trinity Audio player ready...

*दोबारा जेल जा सकते हैं जमानत पर छूटे अपराधी*

अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।
गंभीर अपराध करके जमानत पर छूटे आरोपियों की पुलिस कुंडली खंगाल रही है। आपराधिक गतिविधियों में जरा सी संलिप्तता मिलने पर उनकी जमानत निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आईजी ने इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं।
लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान और मतगणना को लेकर पुलिस भी हर तरह से प्रयास कर रही है। इसके लिए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को विभिन्न तरीके से पाबंद किया जा रहा है। अब उन अपराधियों पर पुलिस की नजर टेढ़ी हो रही हैं, जो हत्या, लूट,डकैती, दुष्कर्म, जानलेवा हमला समेत अन्य गंभीर आरोपों में जेल में बंद रहने के बाद अब जमानत पर बाहर आए हैं। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि ऐसे अपराधियों को चिह्नित करके उनकी गतिविधियों पर नजर तेज रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। थानावार ऐसे लोग चिह्नित किए जा रहे हैं। उनकी दिनचर्या पर भी नजर रखी जा रही है। कोई भी ऐसा आरोपी यदि किसी गतिविधि में संलिप्त मिला तो उसके जमानत निरस्तीकरण की प्रक्रिया करवाकर उसे सलाखों के पीछे भेजवाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *