Getting your Trinity Audio player ready...
|
*संविदा कर्मचारी ने चिकित्सक पर लगाए गंभीर आरोप*
*महिला के साथ अमर्यादित हरकत करने की पुलिस से की है शिकायत*
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।अयोध्या- जिला चिकित्सालय के ईएमओ डा वीरेन्द्र वर्मा की ओर से संविदा कर्मचारी पर लगाए गए आरोपों पर अब संविदा कर्मचारी ने डाक्टर वीरेन्द्र वर्मा पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।चिकित्सक की ओर से आरोपित किए जा रहे संविदा कर्मचारी आमिर खान ने आरोप लगाया है कि डा वीरेन्द्र वर्मा ने एक महिला के साथ अमर्यादित कार्य किया है जो चिकित्सक के पेशे को कलंकित करने वाला कुकृत्य है।महिला ने उनके खिलाफ रिकाबगंज पुलिस चौकी मे तहरीर दी है।उस मामले मे मैने उस पीडित की मदद की है।इसके बाद चिकित्सक ने मेरे ऊपर झूंठे आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की है।उसने यह आरोप भी लगाया है कि डा वीरेन्द्र वर्मा मेरे ऊपर दबाव बनाते हैं कि जनौरा स्थिति उनके अस्पताल मे मरीजों को फुसलाकर भेजो।दो एम्बुलेंस से वे जिला अस्पताल से मरीजों को निकालकर अपने अस्पताल भेज कर मरीजों को लूटते हैं।उसने कहा कि मुझे. नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हैं।आमिर खान ने कहा कि मैं अपनी शिकायत मुख्यमंत्री से व स्वास्थ्य मंत्री से करूंगा।संविदा के डाक्टर व संविदा कर्मचारी के बीच छिडी इस जंग ने जिला अस्पताल मे हो रहे गोरखधंधे की पोल खोल दी है।देखना यह है कि पुलिस प्रशासन न्याय करता है या कालमपूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते मे डाल देता है।