UP बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द करने की तैयारी, मांगे गए छमाही और प्री बोर्ड के रिजल्ट, CBSE की परीक्षा रद्द करने को भी IWPA ने लिखा पत्र*

Getting your Trinity Audio player ready...

CBSE और CISCE के जैसे है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद भी हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त करने की तैयारी में है. कोरोना महामारी की वजह से बढ़ रहे लॉकडाउन को देखते हुए बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से हाईस्कूल के छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. कहा जा रहा है कि जिस तरह से लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है, वैसे में अब यूपी बोर्ड की परीक्षाएं करवाना आसान नहीं होगा. लिहाजा बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों को 11वीं में प्रमोट कर सकता है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर छात्रों को 11वीं में प्रोन्नति दे दी जाएगी. हालांकि अब तक शासन या बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा निरस्त करने संबंधी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जिस प्रकार कोरोना कर्फ्यू बढ़ रहा है उसमें परीक्षा कराना संभव नहीं दिख रहा. गौरतलब है कि बोर्ड के अधिकारी पहले परीक्षा निरस्त करने के मूड में नहीं थे, लेकिन अब कोई और रास्ता नहीं दिख रहा. बता दें कि 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं के 2994312 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. उधर 12वीं की परीक्षा को लेकर फैसला 20 मई के बाद होना हैं. कहा जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू के हटते ही परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं.

वहीं अब सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द होने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि परीक्षा रद्द करने के लिए जोर, जोर से बढ़ता जा रहा है. इंडिया वाइड पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है. पेरेंट्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी से 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करते हुए सुझाव दिया कि छात्रों का मूल्यांकन उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर किया जा सकता है, और यदि आवश्यक हो, तो कॉलेजों में एक योग्यता परीक्षा हो सकती है.

इसके अलावा कई छात्रों ने यह भी तर्क दिया है कि बहुत कम संख्या में कोरोना मामलों वाले देशों ने सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है फिर भी सीबीएसई बोर्ड ने ऐसा नहीं किया. लोगों ने हाल ही में ट्विटर पर इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान में लाने के लिए #modiji_cancel12thboards और #CancelExamsSaveStudents हैशटैग के जरिए अपनी बात रखी. ये हैशटैग ट्रेंड होना शुरू हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *