अमीनगर सराय में नैतिक शिक्षण एवं संस्कार शिविर का हुआ भव्य समापन

Getting your Trinity Audio player ready...

अमीनगर सराय में नैतिक शिक्षण एवं संस्कार शिविर का हुआ भव्य समापन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद बागपत के अमीनगर सराय कस्बे में भारतीय जैन महासंघ की निग्रंन्थ जैन पाठशाला के अन्तर्गत 22 मई से चल रहे दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन नैतिक शिक्षण एवं संस्कार शिविर का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में भारतीय जैन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष जैन, राष्ट्रीय महामंत्री अखिलेश जैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष धार्मिक प्रकोष्ठ प्रदीप जैन ने मुख्य अतिथि व उत्तर प्रदेश महामंत्री अमित जैन, उत्तर प्रदेश मंत्री राजा जैन व अतुल जैन ने अतिथि के रूप में शिरकत की। अतिशा, आगम, पूर्वी, निती, अक्षया, अपेक्षा व उन्नति को परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। आराध्या, अरनव, हर्ष, देवेश, लक्ष्य, स्वस्तिका, सागर, अदिती, अनन्त, सिद्धार्थ, पारस, अनवी, पीहू व अनाया को परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। भव्य सुमेरू पर्वत बनाने के लिए अवनी, अतिशा, निती, देवेश, स्वस्तिका व पीहू को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। आकर्षक तीन लोक का प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए आराध्या, पूर्वी, आगम, अर्नव, लक्ष्य, सागर, अक्षया, अनन्त व उन्नति को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। छहढ़ाला परीक्षा की 26 महिलाओं में से 22 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। छहढाला परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अंजली, कमलेश, शिल्पी, कमलेश, मीनू, गुंजन, रूचि, राजबाला, पूनम, प्रिया, शिल्पी, लक्ष्मी, एकता, संगीता, रेनू, राजेश्वरी, उमंग, उषा व सुनीता को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। उपस्थित भारतीय जैन महासंघ के पदाधिकारियों ने नैतिक शिक्षण एवं संस्कार शिविर के सफल आयोजन के लिए निग्रंन्थ पाठशाला की संचालिका व छहढाला की अध्यापिका ब्रहमचारिणी अनीता दीदी, निग्रंन्थ पाठशाला की अध्यापिका सरोज व अन्नू, अध्यक्ष संदीप जैन, जिलामंत्री मनोज जैन, महामंत्री विकास जैन, उपाध्यक्ष अंकुर जैन, कोषाध्यक्ष अशीष जैन, प्रचार मंत्री कार्तिक जैन, ज्योतिषाचार्य अभिषेक जैन, शिविर ससंयोजक पारस जैन, मनी जैन, अमित जैन, मनोज जैन, अंकित जैन, शुभम जैन, ऋषभ जैन, प्रिंस, पंकज, विकास, अंकुर, वासु, डब्बर, भव्य जैन की प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, वासु जैन, पारस जैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *