Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देश
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी उ०प्र० को दिनांकः 16.06.2024 को मनाये जाने वाले ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के हेतु मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये :-
• ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व के अवसर पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी ऐसी नदियों, घाटों / सरोवरों को चिन्हित कर लें, जहाँ स्नानार्थियों के अत्यधिक संख्या में आने की सम्भावना हो तथा पूर्व से ही ऐसे सभी स्थानों का भ्रमण कर पर्याप्त एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
• नदियों के घाटों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करायी जाये तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग कराकर गोताखोर व जल पुलिस की ड्यूटी लगायी जाये।
• स्नान के घाटों / सरोवरों आदि की पूर्व से ही चेकिंग आदि करा ली जाये तथा सादी वर्दी में पुरूष एवं महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाय।
• त्यौहार रजिस्टर का परिशीलन कर विगत वर्षों में हुये विवाद आदि के आधार पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा भ्रमण कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। किसी भी गैर परम्परागत आयोजन की अनुमति प्रदान न की जाय।
• छोटी से छोटी सूचना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल मौके पर पहुँच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाय।
• सोशल मीडिया के समस्त प्लेटफार्म पर सतर्क दृष्टि रखी जाय, असत्य एवं भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर उसका तत्काल खण्डन किया जाये तथा इसमे संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाय।
• यूपी-112 के वाहनों का भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर आवश्यकतानुसार व्यवस्थापन किया जाय।