केंद्रीय विद्यालय आईआईएम अंडर – 14 का चैंपियन, अंडर – 17 में आरडीएसओ ने मारी बाजी

Getting your Trinity Audio player ready...

केंद्रीय विद्यालय आईआईएम अंडर – 14 का चैंपियन, अंडर – 17 में आरडीएसओ ने मारी बाजी

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आईआईएम में हो रहे क्षेत्रीय खो-खो प्रतियोगिता के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आईआईएम की छात्राओं ने खो-खो अंडर-14 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय वायु सेना बरेली एवं तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट ने सफलता प्राप्त की है। अंडर-17 खो-खो प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ चैंपियन रहा। यह मैच बहुत ही रोमांचक था। केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ ने केंद्रीय विद्यालय आईआईएम की टीम को मात्र एक पॉइंट से पराजित कर मैच जीत लिया और प्रथम स्थान पर कब्जा किया। द्वितीय स्थान केंद्रीय विद्यालय आईआईएम एवं तृतीय स्थान पर केंद्रीय विद्यालय हरदोई की टीम रही। पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती अर्चना जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। सहायक आयुक्त महोदया ने अपने संबोधन में बच्चों को खेलकूद की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खेल की वजह से ही यह बच्चे इतनी कड़ी धूप में भी तनकर खड़े हैं क्योंकि इनके अंदर खेल की वजह से ऊर्जा का संचार हो रहा है। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि खेलों से हमारे अंदर अनुशासन, टीम भावना, हार को स्वीकार करने की क्षमता, स्वास्थ्य आदि मूल्य प्राप्त होते हैं। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि वह अपने-अपने विद्यालय में जाकर उन बच्चों को जो खेल नहीं खेलते हैं खेलने के लिए प्रेरित करें साथ ही उन्होंने वचन लिया कि सभी चयनित खिलाड़ी अब नेशनल की तैयारी करेंगे और आगामी एकेडमिक परीक्षा की तैयारी भी पूरी मेहनत से करते रहेंगे। केंद्रीय विद्यालय आईआईएम के प्राचार्य श्री धर्म प्रकाश जी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की पी जी टी अंग्रेजी श्रीमती कविता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद रिजवान, सभी 18 टीम एवं उनके अनुरक्षक तथा विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *