श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

23 जुलाई- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

जो आनंद सिंधु सुखरासी ।
सीकर तें त्रैलोक सुपासी ।।
सो सुखधाम राम अस नामा
अखिल लोकदायक बिश्रामा ।।
( बालकांड 196/3)
राम राम 🙏🙏
दशरथ जी के चार पुत्र हुए हैं , अयोध्या में हर ओर उत्सव हो रहा है , दशरथ जी से जिसने जो माँगा राजा ने वही दिया । नाम करण के अवसर वशिष्ठ जी बुलाए जाते हैं , वे नाम रखते हैं । सबसे बड़े पुत्र का नामकरण करते हुए वे कहते हैं कि जो आनंद के सागर व सुख की राशि हैं , जिस आनंदसिंधु के एक कण से तीनों लोक सुखी हो जाते हैं , उसका नाम राम है जो संपूर्ण जगत को शांति देने वाला है ।
राम जी सुख हैं , शांति हैं , आनंद हैं , परमानंद हैं , राम जी सर्वस्व हैं । जिसने भी राम नाम लिया , वही सुखी हो गया , उसने सदगति प्राप्त कर ली । सुखधाम राम नाम लेकर हम आप भी अपना सुख बढ़ा सकते हैं । अस्तु! जय राम राम जय राम राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *