श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

12 अगस्त- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

राम सुकंठ बिभीषन दोऊ ।
राखे सरन जान सबु कोऊ ।।
नाम गरीब अनेक नेवाजे ।
लोक बेद बर बिरिद बिराजे ।।
( बालकांड 24/1)
राम राम 🙏🙏
मानस जी के आरंभ में सबकी वंदना करने के बाद तुलसी बाबा राम नाम की महिमा बताते हुए कहते हैं कि राम जी ने सुग्रीव व बिभीषण दो को ही अपने शरण में रखा , यह सब कोई जानते हैं , परंतु राम नाम ने अनेक ग़रीबों पर कृपा की है , राम नाम की यह सुंदर महिमा जगत व वेद में सब जानते हैं ।
राम नाम की ऐसी महिमा है कि जिस अकिंचन ने भी इसका आश्रय लिया , वह सुखी हो गया , मालामाल हो गया , फिर जगत में कंगाल क्यूँ रहना । अथ ! पकड़ें , राम राम जय राम राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *