Getting your Trinity Audio player ready...
|
बीबीएयू में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया गया
समग्र बौद्धिक वातावरण के निर्माण सहायक है पुस्तकालय- डॉ. सुनील गोरिया
ब्यूरो चीफ आर एल पांडे
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के गौतमबुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय पद्मश्री एसआर रंगनाथन की 132वीं जयंती की याद में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. सुनील गोरिया ने छात्रों और संकाय के सदस्यों लिए एक उत्तरदायी और समग्र बौद्धिक वातावरण के निर्माण में पुस्तकालयों की भूमिका और योगदान पर चर्चा की।उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों में साहित्यिक चोरी के बारे में जागरूकता बढ़ाने, शैक्षणिक प्रकाशन में नवीनतम रुझानों को उजागर करने और राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस के महत्व को सामने लाने पर जोर दिया।उप पुस्तकालयाध्यक्ष ओ.पी. सैनी,आर. के. गुप्ता,भूपेंद्र सिंह,विभिन्न विभागों के प्राध्यापक,छात्र समेत सभी कर्मी मौजूद रहे।
इनसेट –
मीडिया एवं संचार संकाय की ओर से रोपे गए पौधे
फोटो
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में ‘एक वृक्ष- एक छात्र’ एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग और मीडिया संचार स्कूल की ओर से भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकायाध्यक्ष प्रो.गोपाल सिंह ने की।डॉ.कुंवर सुरेन्द्र बहादुर,डॉ. लोकनाथ, डॉ. रचना गंगवार,डॉ.अरविन्द सिंह, शोध छात्र रंजीत, अरविन्द, साहेब, रितिका, छात्र वीरेंद्र विक्रम सिंह, वितुल कन्नौजिया, रानू कुमार आदि मौजूद रहे।