Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 सीधी भर्ती के पदो पर आयोजित होने वाली परीक्षा के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देश
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, अपर पुलिस महानिदेशक-112 एवं समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद उ०प्र० को उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 सीधी भर्ती के पदों पर दिनांक 23, 24, 25 एवं 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर निम्नांकित निर्देश दिये गयेः-
• परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के आवागमन मार्ग पर स्थित सीसीटीवी कैमरों को कियाशील करा लिया जाये। नये सीसीटीवी कैमरे भी पर्याप्त संख्या में अधिष्ठाापित कराये जायें। यथावश्यक चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर ड्रोन कैमरों से चेकिंग कराई जाये।
• उक्त परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर परीक्षा केन्द्रों का स्वयं एवं प्रशासनिक / पुलिस अधिकारियों के साथ स्थलीय भ्रमण करके परीक्षा केन्द्रों पर सम्भावित भीड़ तथा आगणित परिस्थितियों के अनुरूप अपेक्षित संसाधनों पर समय रहते विचारण कर लिया जाए तथा आवश्यकतानुरूप समुचित पुलिस बल उपलब्ध कराते हुए सुरक्षा सम्बन्धी प्रभावी कार्यवाही की जाए।
1/4
• शिक्षा विभाग व परीक्षा केन्द्रों के प्रबंधकों तथा संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सतर्कता, तत्परता तथा संचरण योजना एवं कन्टिनजेन्सी प्लान हेतु कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
• परीक्षा के दो दिन पूर्व से लेकर परीक्षा समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थियों व अभिभावकों के जनपद से प्रस्थान तक की स्थिति का समुचित आंकलन कर
तदनुसार प्रभावी पुलिस प्रबंध सुनिश्चित किया जाये।
• परीक्षा केन्द्रों तथा रेलवे मेट्रो स्टेशन एवं बस / टैक्सी स्टैण्ड तथा होटल/रेस्टोरेन्ट पर भीड़ प्रबन्धन हेतु कार्ययोजना बनाकर व्यवस्थापन किया जाये तथा वहां के संचालकों, प्रबंधकों व अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों से पूर्व से वार्ता कर सतर्क दृष्टि रखी जाये।
• राजपत्रित अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट की संयुक्त रूप से ड्यूिटी लगायी जाये तथा
पुलिस बल की अधिक से अधिक Visibility सुनिश्चित की जाये।
• जिन थाना क्षेत्रों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये है वहाँ यूपी-112 पीआरवी के वाहनो
के चार्ट में परीक्षा केन्द्र के आस-पास के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों को भी आवश्य सम्मिलित किया जाये।
• उक्त परीक्षा के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण करते हुए अभिसूचना विभाग, एसटीएफ तथा जनपदीय पुलिस द्वारा परस्पर उच्च स्तरीय समन्वय स्थापित कर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाये।
• परीक्षा केन्द्रो के आस-पास ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, आई०टी० गैजेट्स एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री ले जाने के सम्बन्ध में दिये गये गाइड लाइन का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराया जाये।
• परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश स्थलों पर अभ्यर्थियों की तलाशी में सहयोग हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी (महिला/पुरुष कर्मी) तैनात किये जाए।
• परीक्षा केन्द्रों के आस-पास स्थित फोटो कापी मशीन की दुकानों/साइबर कैफे/मोटरसाइकिल स्टैण्ड आदि के आस-पास प्रभावी चेकिंग की जाये।
• परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार तक पहुंचाने हेतु जनपदीय पुलिस नोडल अधिकारी/आब्जर्वर के सघन पर्यवेक्षण में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। 2/4
• उक्त परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी परीक्षा हेतु आवागमन करेंगे, जिसके दृष्टिगत रेलवे / राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक प्रभावी कार्यवाही करायी जाये।
• जिन जनपदों में परीक्षा केन्द्र नहीं बनाये गये हैं उन जनपदो में भी विशेष सतर्कता रखते हुए यातायात व अन्य आवश्यक कार्यवाही समयान्तर्गत सुनिश्चित करायी जाये।
• जनपद / कमिश्नरेट में स्थित नियंत्रण कक्ष को और अधिक सक्रिय कर दिया जाये तथा परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी लाभप्रद सूचना/घटना से इस मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष व भर्ती बोर्ड के अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जाए। किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु अस्पताल चिन्हित कर लिये जाये। इस हेतु जिला मजिस्ट्रेट तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करा ली जाये।
• सोशल मीडिया सेल व जनपदीय अभिसूचना तंत्र को और अधिक सकिय व सतर्क कर दिया जाय तथा परीक्षा से सम्बन्धित समस्त अफवाहों व अन्य सोशल मीडिया पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेकर अपेक्षित विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।