Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक ,खलासी की मौत,चालक गम्भीर, चार गाय व दो बछड़े की भी मौत
जौनपुर ,21 अगस्त । जफराबाद थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर हौज टोलप्लाज़ा के पास बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर ट्रक पोल से टकराती हुई गड्ढे में चली गयी।जिसमे 20 वर्षीय खलासी की मौत हो गयी।तथा ट्रक में लदी चार गाये तथा दो बछड़े भी मर गये।जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है।जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
औरैया जनपद के निवासी ट्रक चालक अकील 40 वर्ष पुत्र रहीस तथा खलासी आसिफ पुत्र लुकमान 20 वर्ष के साथ इटावा जनपद से पांच गाय तथा तीन बछड़ों को लादकर बिहार के चौसा बाजार में लगने वाले पशु मेले में जा रहा था।रास्ते मे ऊक्त स्थान पर अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे लगे संकेतक खम्भे से टकराते हुए गड्ढे में चली गयी।घटना में चालक व खलासी ट्रक में फंसे हुए थे।सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव तत्काल मय फोर्स मौके पर पहुंचकर चालक तथा खलासी को किसी तरह बाहर निकलवाया।दोनो को आनन फानन में जिला चिकित्सालय भिजवाया।जहा पर चिकित्सक ने खलासी आसिफ को मृत घोषित कर दिया।चालक अकील की हालत भी गम्भीर है।
स्थानीय हौज गांव निवासी सरफ़राज़ ने बताया कि सांकेतिक खम्भे से टकराने के बाद इतनी तेज आवाज थी कि लोग घबरा गए। हम दुकान पर आटा लेने के लिए गए थे आटा लेकर वापस आने लगे तो देखा तो जहाँ पर गाड़ी पलटी है उससे 20 मीटर पहले गाड़ी अनियंत्रित होकर लड़खड़ा कर गड्ढे में जा पलटी और जब खम्भे से टकराई तो खम्भा हिल उठा और आवाज तेज आयी। एक गाड़ी वालो को रोक कर रॉड मांग कर ट्रक का गेट खोला तब जाकर खलासी व ड्राइवर को बाहर निकाला उसके बाद एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया गया खलासी को हल्की हल्की साँसे आ रही थी। और ड्राइवर भी गम्भीर रूप से घायल था।
गौ रक्षा प्रमुख पांडेय ने बताया कि जैसे ही हमको सूचना मिली वैसे ही हम 20 मिनट के अंदर पहुंच कर गायों को निकालने में लग गए। ये हादसे कैसे हुआ ये जानकारी नही है। सूचना पर पशु विभाग के डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव व विजय सिंह मौके पर पहुंचकर गायों को इलाज व बेहतर उपचार के लिए टीम के साथ जुट गए। इस मामले में थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पांडे ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य किया और घायलों को भर्ती कराया है जहा एक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर अन्य विधि कार्रवाई करते हुए पुलिस घटना के कारणों की जांच पड़ताल में लगी हुई है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।