विधि महोत्सव-2024 का भव्य समापन

Getting your Trinity Audio player ready...

विधि महोत्सव-2024 का भव्य समापन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। नोएडा के महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परिसर में बीते दिनों महर्षि लॉ स्कूल के द्वारा आयोजित महर्षि महेश योगी राष्ट्रीय विधि महोत्सव-2024 का भव्य समापन हुआ। राष्ट्रीय विधि महोत्सव के अंतिम दिन राष्ट्रीय मूट कोर्ट और क्लाइंट काउंसलिंग, जजमेंट राइटिंग, इंटरनेशनल कांफ्रेंस और विधायी प्रारूपण प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। इस आयोजन में देश के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों और विधि महाविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करने वाले 275 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया.

समापन सत्र की शुरुआत गुरु परंपरा की पूजा के साथ हुआ. मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा के आगमन पर स्वस्ति वाचन किया गया. कुलपति प्रो. डॉ. भानु प्रताप सिंह ने अतिथियों के स्वागत में भाषण दिया. डीन प्रो. डॉ. केबी अस्थाना ने एमयूआईटी और महर्षि लॉ स्कूल के विकास पर एक प्रस्तुति दी. एमयूआईटी के महानिदेशक प्रो. (ग्रुप कैप्टन) ओपी शर्मा ने जस्टिस सिन्हा का स्वागत किया, विशिष्ट अतिथि अश्विनी कुमार दुबे को डीन-अकादमिक डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने स्वागत किया.

आईसीएसआई द्वारा आईक्यूएसी के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय विधि महोत्सव के अंतिम दिन राष्ट्रीय मूट कोर्ट, अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, क्लाइंट काउंसलिंग, जजमेंट राइटिंग, लेजिस्लेटिव काउंसलिंग प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए।

इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के आयोजन का मकसद ऐसा माहौल बनाना जहाँ शोध विद्यार्थी, लॉ संकाय और कानून के विशेषज्ञ, से आपस जुड़ सकें, अवसरों, संभावनाओं पर आपस में जुड़कर चर्चा कर सकें और कानूनी क्षेत्र में विकास के बारे में ज्ञान साझा कर सकें। राष्ट्रीय विधि महोत्सव के आयोजन में लॉ चक्र ने छह प्रायोजकों (ज्यूरिस्ट एंड ज्यूरिस्ट लॉ फर्म, नक्स एंड एसोसिएट्स, एसवी एसोसिएट्स, एसएस राणा लॉ फर्म, महिंद्रा लॉ अकादमी, मनुपात्रा) के साथ मीडिया पार्टनर के रूप में सहभागिता की और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) एवं (आईसीएसआई) प्रायोजक रहे। इस अवसर पर डॉ अमिता राठी, डॉ कामशाद, डॉ विकास, डॉ स्वप्निल, डॉ ऋतु, मि अरुण, मि सुमर, मि केतन, मिस प्रभा, मिस रिया, मिस सौम्या, मिस नीलम, तथा लॉ के सभी विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *