जौनपुर : थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा छिनैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से छिनेती का सामान, मो0सा0 व अन्य सामान बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा छिनैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से छिनेती का सामान, मो0सा0 व अन्य सामान बरामद

जौनपुर: डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), श्री अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत श्री अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण में थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा छिनैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त साहेब अली उर्फ साहबे आलम पुत्र अजीमुद्दीन शाह निवासी लुरही थाना लोहता जनपद वाराणसी को दिनांक 11.10.2024 को समय करीब 03.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 पर्स , 01 आधार कार्ड व पर्स मे 500 रूपये की एक नोट, 01 तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर व एक अपाचे सफेद कलर बरामद कर थाना स्थानीय पर लाकर अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट मे सीज कर किया गया । अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 10.10.2024 को श्री सत्येन्द्र कुमार यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी करमही थाना जफराबाद जनपद द्वारा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि आवेदक की पत्नी का पर्स अपाचे सवार 02 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा छिनकर भाग गये, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 231/24 धारा 309(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर थानाध्यक्ष श्री राजाराम द्विवेदी के निर्देशन मे उ0नि0 श्री अमित कुमार पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 श्री रविप्रकाश , हे0का0 अमित गुप्ता व हे0का0 विजय बहादुर मय सरकारी वाहन UP 62 AG0278 चालक हो0गा0 हौशिला प्रसाद के व रात्रि कोबरा मे लगे हे0का0 वीरेन्द्र यादव व का0 राहुल सिंह द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर सेवई नाला चौराहे से ग्राम कुछमुछ की तरफ जाने वाले मार्ग पर रेलवे अण्डर पास के नीचे से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. साहेब अली उर्फ साहबे आलम पुत्र अजीमुद्दीन शाह निवासी लुरही थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।
*आपराधिक इतिहास –*
1.मु0अ0सं0 231/2024 धारा 309(2)/319(2)/318(4)/317 (2) बीएनएस थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 232/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 196/23 धारा 379/411 आईपीसी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक अपाचे मोटर साइकिल , 01 मोबाइल एमआई कम्पनी ,04 मोटर साइकिल की मास्टर चाभी, एक लेडिज पर्स जिसमे एक आधार कार्ड, 04 डिब्बी होमियोपैथिक दवा , 500 रूपये की एक नोट , एक तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतुस
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
1. श्री राजाराम द्विवेदी थानाध्यक्ष थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार पाण्डेय थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
3. उ0नि0 श्री रविप्रकाश थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
4. हे0का0 अमित गुप्ता थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
5. हे0का0 हे0का0 विजय बहादुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
6.हे0का0 वीरेन्द्र यादव थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
7. का0 राहुल सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *