आजमगढ़:नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व अध्यक्ष ने ईओ सङ्ग बैठक कर दिए दिशानिर्देश

Getting your Trinity Audio player ready...

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व अध्यक्ष ने ईओ सङ्ग बैठक कर दिए दिशानिर्देश
,मेंहनगर (आजमगढ़ ) : ऐतिहासिक लखराव पोखरे पर शरद पूर्णिमा को लगने वाला भव्य मेला व दंगल के मद्देनजर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व अध्यक्ष रामबदन कन्नौजिया ने सोमवार को अधिशासी अधिकारी सङ्ग कर्मचारियों के साथ बैठक कर मेले के बाबत जानकारी हासिल की ,ततपश्चात निर्देशित किया कि मेला स्थल के अलावा पोखरे के पक्के घाटों सहित कस्बे में स्थापित देवी प्रतिमाओं में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग दर्शन करने आते हैं , ऐसे में पंडालो के साथ पूरे कस्बे विभिन्न वार्डो का डोर टू डोर मेले से तीन दिन पूर्व लगातार साफ -सफाई के साथ दंगल स्थल प्रत्येक दशा में तैयार करा लेवे इस कार्य मे शिथिलता वर्दाश्त नही की जाएगी , क्योंकि मेले के एक दिन पूर्व दूर दराज के लोग मेला स्थल पर पहुँचकर अपनी दुकानों के लिए जमीन पर निशानदेही के साथ अपनी -अपनी समाने लेकर देरशाम तक आ जाते है , इसी क्रम में ब्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष जायसवाल , रामलीला कमेटी अध्यक्ष मुन्ना वर्नवाल ,मेले के संजोजक अनिल सेठ ,सोनू बागी ,डॉ0 विमल ने बताया कि 64वीं मेले में दंगल दंगल का आयोजन रामलीला कमेटी द्वारा कराया जाता हैं ,जिसमे दूर -दूर के पुरूष पहलवान के अलावा इस वर्ष महिला पहलवान पहली बार जोर आजमाइश करने आ रही हैं ,मेले में सुरक्षा की दृष्टि से मेंहनगर पुलिस के अलावा कमेटी के बीस वालंटियर लगाए जाते है। मेले के अंत मे राम- रावण युद्ध , रावण वध ,के पश्चात रावण के 40 फीट ऊँचे पुतले का दहन किया जाता हैं। जिसमे दूर -दूर के दर्शको की भारी उमड़ी रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *