अध्यक्ष मनीष वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री नितिन जैन, महामंत्री देवजीत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई “अमरनाथ मिश्र”

Getting your Trinity Audio player ready...

अध्यक्ष मनीष वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री नितिन जैन, महामंत्री देवजीत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई “अमरनाथ मिश्र”

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री सुहैल हैदर अल्वी ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि आज मंशीपुलिया व्यापार मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह इन्दिरा नगर मैरिज लाॅन (कल्याण मण्डप) निकट सुख काॅम्प्लेक्स मुन्शीपुलिया लखनऊ में अध्यक्षता राजेंद्र कुमार अग्रवाल चेयरमेन लखनऊ व्यापार मंडल , मुख्य अमरनाथ मिश्र जी अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मण्डल, विशिष्ट अतिथि पवन मनोचा वरीष्ठ महामंत्री लखनऊ व्यापार मण्डल अतिथि देवेन्द्र गुप्ता, अभिषेक खरे जितेन्द्र सिंह चैहान वरिष्ठ महामंत्री अरविन्द पाठक, जी, संरक्षक प्रदीप अग्रवाल,जी मंचासीन रहे।
मुन्शीपुलिया व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री नितिन जैन ने मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार अग्रवाल एवं अमरनाथ मिश्र जी को अंग वस्त्र स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया, महामंत्री देवजीत पाण्डेय ने विशिष्ट अतिथि पवन मनोचा जी को अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया
मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्र द्वारा अध्यक्ष मनीष वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री नितिन जैन, महामंत्री देवजीत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह, को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
विशिष्ट अतिथि पवन मनोचा द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सभाजीत वर्मा, उपाध्यक्ष विपिन चैधरी, प्रशान्त गुप्ता, रामायण श्रीवास्तव,जावेद अली, विधि सलाहकार विवेक कुमार सिंह, प्रवक्ता विजय पाण्डेय,वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अवस्थी, आनन्द गुप्ता, अनिल पाण्डेय, हरीश चन्द्र गुप्ता, सुफल वर्मा, मंत्री घनश्याम कौशल, नौसाद आलम, मो. आरिफ, सचिव शुभम श्रीवास्तव, रचित चैरसिया, एडविन हेनरी, मारकन्डे यादव, शिवम श्रीवास्तव, सदस्य शिवम सिंह चाँद नवी खान,
मा. अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्या अनेक है उनका सामना हम सबको मिलकर करना है और सोशल मीडिया का प्रयोग जरूर करें कोई भी समस्या आए उसको सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें ताकि उसका समाधान हो सके, समय समय पर व्यापारियों के साथ बैठक अवश्य करें ताकि बाजार की समस्याओं का समाधान कराया जा सके और शहर के जाम को देखते हुए न खुद अतिक्रमण करें और बाहरी लोगों को न अतिक्रमण करने दें। त्यौहारों के सीजन में टप्पेबाज, चोर जेब कतरे सक्रिय हो जाते है हम सभी लोग सर्तक रहें और व्यापारियों को जागरूक करें, अपने आस-पास कोई अवांक्षित व्यक्ति दिखाई दे तो तुरन्त टोके और पुलिस को भी सूचित करें।
मिश्रा जी ने कहा व्यापार मण्डल का निशान तराजू है जिसका एक पलड़ा सम्मान है और एक संघर्ष है।
वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा जी सभी व्यापारी भाइयों को बधाई देते हुए कहा हम व्यापारी अनेकता में एकता पर विश्वास रखते कौम पार्टी कोई भी हो हम पहले व्यापारी है लखनऊ व्यापार मण्डल व्यापारियों का एक मात्र विश्सवस्नीय व्यापारिक व्यापार मण्डल है जो कि व्यापारियों की हर समस्या को प्राथमिकता पर रख कर हल कराने का प्रयास करता है आज हमारे संगठन की लखनऊ के हर छोटी सी छोटी बाजारों में संगठन या पदाधिकारी मौजूद है जिसके माध्यम से व्यापारिक समस्यों हल कराया जाता है हमारी तरफ से मुन्सीपुलिय व्यापार मण्डल के हर व्यापारी को यह विश्सवास दिलाना चाहते है कि आपकी सममस्या लखनऊ व्यापारिक परिवार की है हमारे सभी पदाधिकारी एवं सिपाही आपकी आवाज पर 24घंटे खड़े रहेंगे।
कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता जी ने कहा कि आज लखनऊ व्यापार मण्डल हर पदाधिकारी एक स्तम्भ है जो कि अपने अपने क्षेत्र में व्यापार मण्डल की बनाकर लखनऊ व्यापार मण्डल का बड़ा विस्तार कराने में लगे है जिसके लिए हम सभी पदाधिकारियों को भूरि भूरि प्रशन्सा करते है,नवगठित टीम को बधाई दी
अभिषेक खरे, जितेन्द्र सिंह चैहान वरिष्ठ महामंत्री अरविन्द पाठक, ने भी व्यापारियों को सम्बोधित किया और बधाई दी।
अध्यक्ष मनीष वर्मा वरिष्ठ महामंत्री नितिन जैन जी ने कहा कि अध्यक्ष अमरनाथ जी के नेत्रत्व में पूरे लखनऊ में क्षेत्रीय व्यापार मण्डल कार्य कर रहें है जिसमें हम लोग तन-मन-धन के साथ एक सिपाही के रूप में लगे रहते है, हमारे सभी पदाधिकारी मुन्सीपुलिया के व्यापारियों की समस्या को हल कराने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *