दीपोत्सव व दीपावली पर्व पर अग्निशमन कर्मी रहे सतर्क – एमपी सिंह

Getting your Trinity Audio player ready...

दीपोत्सव व दीपावली पर्व पर अग्निशमन कर्मी रहे सतर्क – एमपी सिंह
डॉ अजय तिवारी जिला प्रतिनिधि
अयोध्या।दीपोत्सव व दीपावली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये अग्निशमन विभाग भी कोई कोर कसर नही छोड रहा है।मंगलवार को मुख्य अग्निशमन एमपी सिंह ने अग्निशमन अधिकारियो के साथ अपने कार्यालय पर बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।बैठक मे उन्होने कहा कि दीपोत्सव पर्व पर पूरे विश्व की निगाहे टिकी रहती है। काफी संख्या मे वीवीआईपी, दर्शको की भीड रहती है। इसलिये हम सभी को छोटी सी छोटी घटनाओ पर ध्यान देना होगा।अग्निशमन कर्मियो को सतर्क रहना होगा। उन्होने कहा कि अग्निशमन विभाग एक ऐसा विभाग है जिसपर भीड नियंत्रण से लेकर,आग से बचाव के प्रति लोगो व दीपोत्सव मे काम कर रहे विभिन्न एजेंसियो, ठेकेदारो,होटल व अन्य प्रतिष्ठानो के स्वामियो के प्रति जागरुक करना है।उन्होने वहां पर मौजूद सभी अग्निशमन अधिकारियो से कहा कि आप सभी लोग अपने अपने क्षेत्रो मे स्थित होटल, लाज, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट सहित अन्य प्रतिष्ठानो का निरीक्षण करे।निरीक्षण के दौरान कोई भी कमी मिले तो संबंधित स्वामियो व मैनेजर को इस कमी को दूर का निर्देश दे।दीपावली पर भी विशेष सतर्कता बरते।बैठक मे प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पुलिस लाइन प्रदीप कुमार पाण्डेय,एफएसएसओ
गिरीश कुमार दूबे,एफएफएसओ सुधीर यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *