विभिन्न मांगो को लेकर शिक्षक संघ ने पाचवें दिन धरना प्रदर्शन कर किया बुद्दि सिद्दि यज्ञ

Getting your Trinity Audio player ready...

विभिन्न मांगो को लेकर शिक्षक संघ ने पाचवें दिन धरना प्रदर्शन कर किया बुद्दि सिद्दि यज्ञ

धरने को सपा पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने दिया समर्थन
डॉ अजय तिवारी जिला प्रतिनिधि
अयोध्या।डॉ राम मनोहर लोहिया आवासीय परिसर अपनी मांगो को लेकर शिक्षक संघ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को पांचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।जिसका समर्थन सपा पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पाण्डेय ने भी दिया। धरने में शामिल शिक्षकों ने बताया कि सोमवार को राज भवन द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए विशेष प्रतिनिधि एवं अपर मुख्यसचिव, सुधीर यस बोबडे जी को पूरे प्रकरण की जानकारी लेने हेतु विश्वविद्यालय भेजा गया था।सुधीर यस बोबडे जी ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों शिक्षकों एवं कर्मचारी एवं आंदोलनरत शिक्षकों से अलग-अलग वार्ता की।संघ ने अपर मुख्यसचिव को सभी तथ्यों से अवगत कराया तो उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उन्हे सही सूचनाओं से अवगत नही कराया हैं।शिक्षक संघ द्वारा मांगी गई मांगों के अंतर्गत जो प्रमुख मांग संविदान्तर्गत कार्यरत शिक्षकों को न्यूनतम वेतन रुपए 57700.00 और उनके ईपीएफ कटौती के संदर्भ में द्वारा पुनः आश्चर्य व्यक्त किया गया कि वर्तमान में कार्यरत सभी अधिकारियों को लगभग 2 वर्ष विश्वविद्यालय में हो गया और उन्होंने इस संदर्भ में कोई भी कार्य नहीं किया।यह भी अवगत कराया कि विश्वविद्यालय के अंदर किस प्रकार विश्वविद्यालय अध्यादेश पर नियमावली एवं अधिनियम का खुला उल्लंघन किया जा रहा हैं।विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉ शिवी श्रीवास्तव के प्रकरण को लेकर उन्होने कहा कि राजभवन अत्यंत गंभीर है क्योंकि राजभवन द्वारा ही पारित निर्णय का अनुपालन विश्वविद्यालय जानबूझ कर नहीं कर रहा है। महिला शिक्षिका को हर स्तर पर प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी वजह से शिक्षिका का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और उनका मानसिक एवं आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।2021 में कुलाधिपति के द्वारा किए गए निर्णय का अनुपालन भी विश्वविद्यालय द्वारा आज तक नहीं किया गया।मंगलवार को भी धरने का आयोजन किया गया।जिसमें विश्व विद्यालय प्रशासन के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ का भी आयोजन किया गया।उक्त बुद्धि शुद्धि यज्ञ बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया और ऐसी उम्मीद की गई की हो सकता है इस यज्ञ के करने से विश्वविद्यालय प्रशासन की बुद्धि शुद्ध हो सके और वह नियमानुसार निर्णय ले सके। इस मौके पर अध्यक्ष प्रोo शैलेन्द्र वर्मा , महामंत्री डॉ राणा रोहित सिंह , अंशुमान पाठक, त्रिलोकी यादव, आशीष पटेल, विमल यादव , अंकित श्रीवास्तव ,अंकित मिश्रा सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *