समग्र शिक्षा माध्यमिक की मण्डल स्तरीय टी.एल.एम प्रदर्शनी-2024 सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

समग्र शिक्षा माध्यमिक की मण्डल स्तरीय टी.एल.एम प्रदर्शनी-2024 सम्पन्न

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ मण्डल से निकले दस उत्कृष्ट टी एल एम (टीचिंग लर्निंग मैटीरियल)
दसों विजेता शिक्षक/शिक्षिका अब राज्य स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी में लेंगे हिस्सा

लखनऊ,28 अक्टूबर 2024
समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत आयोजित होने वाली मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आज पी एम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज मोतीनगर में सम्पन्न हुई,
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ0प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व व जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव एस0पी0सिंह के संयोजन में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों लखनऊ, हरदोई,सीतापुर,उन्नाव,रायबरेली व लखीमपुर खीरी जनपद के जनपदीय टी एल एम प्रदर्शनी से चयनित कुल 43 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने अपने विषय के शिक्षण-अधिगम सामग्री(टी0एल0एम0) का प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव व मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ डॉ0दिनेश कुमार की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया,इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव व विज्ञान प्रगति अधिकारी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया.
प्रदर्शनी में विषयवार प्रदर्शित किए गए एक एक टी एल एम का मूल्यांकन बहुत ही बारीकी से विश्वविद्यालय स्तर के विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया.
मण्डल स्तर की इस प्रदर्शनी में माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12)के कुल दस विषयों हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,गणित,जीव विज्ञान,इतिहास,भूगोल,नागरिक शास्त्र,व अर्थशास्त्र के एक से बढ़कर एक टी एल एम का प्रदर्शन किया गया.मण्डल स्तर की इस टी एल एम प्रदर्शनी से राज्य स्तर की टी एल एम प्रदर्शनी के लिए प्रत्येक विषय से एक एक उत्कृष्ट टी एल एम का चयन किया गया जिसका परिणाम निम्नलिखित है-
1- हिन्दी विषय में नम्रता कुशवाहा ,प्रवक्ता राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज शाहमीना रोड लखनऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
2-अंग्रेजी विषय में रुचि चौहान सहायक अध्यापिका राजकीय हाई स्कूल पारा उन्नाव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
3– भौतिक विज्ञान में रितु श्रीवास्तव प्रवक्ता राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज मलिहाबाद लखनऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
4- रसायन विज्ञान में शिप्रा श्रीवास्तव प्रवक्ता राजकीय इण्टर कॉलेज रहिमनगर पड़ियाना लखनऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
5- जीव विज्ञान में वन्दना शुक्ला सहायक अध्यापिका राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सफीपुर उन्नाव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
6– गणित विषय में आशीष कुमार यादव सहायक अध्यापक राजकीय हाईस्कूल लाखुन लखीमपुर खीरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
7-इतिहास विषय में रवीन्द्र कुमार सहायक अध्यापक राजकीय हाईस्कूल मोहम्मदाबाद लखीमपुर खीरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
8- भूगोल विषय में डॉ0आशिया परवीन सहायक अध्यापिका राजकीय हाईस्कूल सिरगामऊ लखनऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
9- नागरिक शास्त्र विषय में डॉ0अमित कुमार सिंह सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर कॉलेज अमावा, जमालपुर,रायबरेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
10- अर्थशास्त्र विषय में दुर्गा प्रसाद सहायक अध्यापक राजकीय हाईस्कूल लाखुन लखीमपुर खीरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं को टिप्स देते हुए बताया कि प्रत्येक विषय के वो टी0एल0एम0 उत्कृष्ट होते हैं जिनकी लागत कम से कम या शून्य हों।
टी एल एम प्रदर्शनी में चयनित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव एस पी सिंह व विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0दिनेश कुमार द्वारा पुरष्कृत करने के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,तथा प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार सिंह ने सभी चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए,राज्य स्तर की प्रदर्शनी में भी अपनी उत्कृष्टता कायम रखने के लिए शुभकामनाएं दीं।विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि अब ये दस विजेता शिक्षक शिक्षिकाएं जल्द ही लखनऊ में ही आयोजित होने वाली समग्र शिक्षा माध्यमिक की राज्य स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी 2024 में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *