श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

3 नवम्बर – श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

राम भगति मनि उर बस जाकें ।
दुख लवलेस न सपनेहुँ ताकें ।।
चतुर सिरोमनि तेइ जग माहीं । जे मनि लागि सुजतन कराहीं ।।
( उत्तरकांड 119/5)
राम राम 🙏🙏
काकभुसुसुंडि जी ने गरुड़ महराज को ज्ञान मार्ग बताकर राम भक्ति के बारे में बताते हैं । वे कहते हैं कि जिसके भी हृदय में राम भक्ति रूपी मणि बस जाती है , उसे स्वप्न में भी लेशमात्र दुख नहीं होता है । जगत में वे ही चतुरों के शिरोमणि हैं जो भक्ति रूपी मणि के लिए भलीभाँति यत्न करते हैं ।
श्रीराम भक्ति मणि की यह विशेषता है कि जिसने भी इसे अपने हृदय में धारण कर लिया, वह दुखों से दूर हो गया । हमारी कठिनाई यह है कि हम आप अन्य साधनों से अपने अपने दुख दूर करने में लगे रहते हैं और असफल रहते हैं । अतएव अपना स्थाई दुख निवारण चाहते हैं तो राम भक्ति मणि धारण करने का यत्न करें । अथ ! राम राम जय राम राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *