Getting your Trinity Audio player ready...
|
मेंहनगर : मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान वीईओ ने बूथों का किया निरीक्षण ,
मेंहनगर (आजमगढ़) : मतदाता सूची पुनरीक्षण के मद्देनजर खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार रविवार को पूर्वान्ह शिक्षा क्षेत्र के भोपालपुर ,करनेहुआ , कुशमुलिया ,हटवा ,खरिहानी ,गहुनी ,गोपालपुर ,घिनहापुर सहित विद्यालयो का निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण हेतु बूथों का निरीक्षण जानकारी ली , इस दौरान प्रत्येक बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहे ,वही बूथों पर बिजली ,पानी ,शौचालयो की साफ सफाई को देखा,वही अलग अलग बूथों से संशोधन ,परिवर्धन ,विलोपन के बारे में जानकारी ली ,इसी के साथ वीईओ से कहा कि प्रत्येक दशा में बूथों की साफ -सफाई बराबर अपडेट हो ,दौरान लोगो से कहा कि बूथों के सभी बीएलओ के पास सूचीउपलब्ध हैं ,जो देखा जा सकता हैं,वही बीएलओ से कहा कि जो भी मतदाता सूची पर दावे आपत्तियां आती हैं ,उसे लेकर सहायक निर्वाचन कार्यलय में तत्काल प्रभाव जमा कराया जाए ,