Getting your Trinity Audio player ready...
|
खेलकूद, संगीत एवं कला व्यक्तित्व विकास के मूल स्रोत हैं
देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों की आम राय
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस एवं अयोध्या रोड कैम्पस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक कम्पटीशन (सैम-2024) में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पधारे प्रतिभागी छात्रों ने आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में एक स्वर से कहा कि खेलकूद, संगीत एवं कला व्यक्तित्व विकास के मूल स्रोत हैं। हम सभी सैम-2024 की दिलचस्प प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु अत्यन्त रोमांचित हैं। विदित हो कि सैम-2024 का आयोजन 19 से 23 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें नेपाल, श्रीलंका एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
प्रेस कान्फ्रेन्स में देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय समारोह न सिर्फ बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को नया आयाम देगा अपितु उन्हें एक वैश्विक सोच भी प्रदान करेगा। प्रो. किंगठन ने विश्वास व्यक्त किया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय समारोह छात्रों की रचनात्मक प्रतिमा को निखारकर और उनमें उत्साह व आत्मबल का संचार कर उन्हें कुछ नया करने की प्रेरणा देगा। इस अवसर पर आनन्दा कालेज, श्रीलंका से पधारे छात्रों ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह में हम पूरे उत्साह से प्रतिभाग करेंगे और अपने ज्ञान का विकास करेंगे। इन छात्रों का कहना था कि एक ही मंच पर कला, संगीत व खेलकूद का संगम अपने आप में अनूठा है। सिद्धिबाबा एकेडमी, नेपाल से पधारे छात्र भी सैम-2024 में प्रतिभाग हेतु अत्यन्त उत्साहित दिखे। इन छात्रों का कहना था कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ ही नये दोस्त बनायेंगे। ये सभी छात्र सी.एम.एस. की मेजबानी से गदगद दिखे। इसी प्रकार, देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सैम-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या कोमल वलेचा ने इस अवसर पर कहा कि स अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के साथ ही उनमें एकता व सामन्जस्य की भावना का विकास करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सैम इण्टरनेशनल की प्रतियोगिताएं छात्रों के मनोबल व आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होंगी, साथ ही चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने का हौसला देंगी। सैम-2024 की सह-संयोजिका एवं सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या नूपुर डाबरा ने बताया कि सैम-2024 के अन्तर्गत सैम फ्लोर फ्यूजनिस्ट (रंगोली), सैम कुसाइन कोनाइजर्स (फायरलेस कुकिंग), सैम स्कल्पटर्स (उडी मॉडल मेकिंग), सैम मेलिफ्लुजस मार्शल्स (मार्शल आर्ट), सैम मेलोडी मैस्ट्रो (फैशन शो), सैम गैरियोनेट मैजीशियन (कोरियोग्राफी), सैम विवजर्स (क्विज), सैम ग्राफिटर्स (पेन्टिंग), सैम इको विजुअलाइजर्स (कोलाज) एवं सैम कान्क्लेव आदि रोचक व दिलचस्प प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। इसके अलावा, सैम अप्लाडर्स (समूह गान), सैम टेल वीवर्स-एलोमाइम (कविता पाठ), सैम सिनर्जिस्ट (नृत्य), सैम ग्रूव एण्ड ग्लाइड (स्केटिंग) आदि प्रतियोगितायें ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि इस पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह आज अपरान्ह 3.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। डा. रतन कुमार, डायरेक्टर, आर्ट्स कालेज, लखनऊ इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। श्री खन्ना ने बताया कि सैम-2024 के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का दौर कल 20 दिसम्बर, शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे से प्रारम्भ होगा।