Getting your Trinity Audio player ready...
|
कार्निवल में बच्चों ने रंग बिरंगे वस्त्र पहनकर पूरे विद्यालय प्रांगण को रंग बिरंगा कर दिया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल, जूनियर ब्रांच
गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया।इसमें छात्र छात्राओ और उनके माता-पिता ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया ।
जिसका मुख्य आकर्षण हांटेड हाउस मैं चाबी किस ताले की ढूंढो तो जानूँ देखो, टॉस द बॉल, ट्रेजर रिंग, तंबोला, वाइब वोल्ट, स्पिन एंड विन एंड स्कोप स्कोप स्कूपिंग लिटिल एडवेंचर पावर टावर विद्यार्थियों और शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न गेम्स स्टॉल का आयोजन किया गया। खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ के भी विभिन्न स्टाल लगाए गए ।
लकी ड्रा कूपन भी बांटे गए। सेल्फी पॉइंट का भी लोगों ने तस्वीर निकाली।
छात्र-छात्राओं के गीत एवं छात्राओं द्वारा नृत्य रहा ।
कार्निवल में बच्चों ने रंग बिरंगे वस्त्र पहनकर पूरे विद्यालय प्रांगण को रंग बिरंगा कर दिया । आर जे वैभव ने भी विभिन्न गतिविधियां कराई।
प्रधानाचार्या रूपम सलूजा ,उप प्रधानाचार्या बारबरा
एनीबोसी एवं हेड मिस्ट्रेस वरिंदर कौर की उपस्थिति ने कार्निवल की शोभा बढ़ाई।
सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी।