अयोध्या-जिले में खुलेंगे सभी 419 माध्यमिक विद्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दो पालियों में संचालित होंगे सभी माध्यमिक स्कूल

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार
कोविड-19 की दूसरी लहर से राहत मिलने के बाद शासन के निर्देश पर 16 अगस्त से जनपद अयोध्या में संचालित सभी 419 माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे। जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं दो पालियों में संचालित कर पठन-पाठन प्रारम्भ किया जायेगा। इसके लिए विद्यालयों में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।जनपद अयोध्या में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्तविहीन मिलाकर 419 माध्यमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में लगभग एक लाख 80 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं जबकि करीब 13 हजार शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। कोरोना महामारी के कारण मार्च महीने से बंद विद्यालय करीब पांच महीने बाद बच्चों के लिए खोले जा रहे हैं। सोमवार से छात्र-छात्राएं कोविड गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय में पठन-पाठन करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी विद्यालयों को खोलने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। 16 अगस्त से कक्षा नौ से 12 तक 50 प्रतिशत बच्चे विद्यालय आयेंगे। सभी 419 माध्यमिक विद्यालयों में दो पालियों में पठन-पाठन किया जायेगा। प्रथम पाली सुबह आठ बजे से साढ़े 12 बजे तक और द्वितीय पाली 12.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक कक्षाएं
संचालित की जायेंगी।खुलने से पहले विद्यालयों में व्यवस्थाओं का सत्यापन कराया जाएगा।16 अगस्त से खुल रहे माध्यमिक विद्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कैसे सुनिश्चित होगा। इसके लिए सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराकर व्यवस्थाओं का सत्यापन कराया गया है। डीआईओएस ने बताया कि लगभग सभी विद्यालयों ने तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को विद्यालय खुलने के बाद शासन से जिले में नामित उप सचिव राकेश श्रीवास्तव विद्यालयों का निरीक्षण करने जायेंगे। थर्मल स्कैनिंग के बाद बच्चों विद्यालय में प्रवेश होगा।
सोमवार से सभी माध्यमिक विद्यालय खोले जा रहे हैं। ऐसे में स्कूल आने वाले बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाये गये हैं। डीआईओएस ने बताया कि विद्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। विद्यालय आने वाले बच्चों व अध्यापक-अध्यापिकाओं का प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्कैनिंग की जायेगी। यदि थर्मल स्कैनिंग में बच्चों में कोई बीमारी के लक्षण पाये जाते हैं तो विद्यालय तत्काल इसकी सूचना देंगे। सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कक्षाओं में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरूप बैठाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा विद्यालयों में प्रतिदिन सेनेटाइजेशन किया जायेगा। हर कमरे की साफ-सफाई करायी जायेगी। बच्चों के हाथ धोने के लिए पानी की व्यवस्था की जायेगी। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की ओर से नगर निगम, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों को विद्यालय परिसर की सफाई के निर्देश दिये जा चुके हैं। नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतें विद्यालय का प्रतिदिन सेनेटाइजेशन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *