Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कौराहां गांव में मंगलवार शाम छत पर खेलते समय एक ही परिवार के 3 बच्चे 11000 हजार हाईटेंशन तार से बुरी तरह झुलसे जिसमें मौके पर एक बच्ची की मौत हो गई।जबकि
2 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया।गांव निवासी भजन लाल गुप्ता के घर से सट कर11,000 हाईटेंशन तार का तार गुजर रहा था। मंगलवार शाम बच्चे छत पर खेल रहे थे जिस समय यह हादसा हुआ।
खेलते समय बच्चे तार की चपेट में आ गए। जिससे प्रतीक 8 वर्ष पुत्र विकास गुप्ता प्रिंस 4 वर्ष पुत्र शंकरलाल गुप्ता मृतक परी 3 वर्ष भजन लाल गुप्ता तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की 11000 बोल्ट की तार भजन लाल गुप्ता के मकान से बिल्कुल सटकर गई थी जिसके लिए विभाग के अधिकारियों को लिखित पत्र दिया गया था।विभाग की लापरवाही के कारण तीन मासूम झुलस गए।
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ वी के सोनकर ने बताया कि दोनों बच्चे 90 से 95 परसेंट जले हैंऔर जिस बच्ची की मृत्यु हुई है वह सौ परसेंट जली थी।