Getting your Trinity Audio player ready...
|
*थाना सिधारी*
*चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट साहिल उपाध्याय
03.8.2021 को वादी श्री सुधीर दूबे S/O श्री सुदामा दूबे ग्राम ऐरा बुजुर्ग थाना तरवां जनपद आजमगढ़ ने थाना आकर तहरीर दी कि दिनांक 01/08/21 को समय करीब 3.30 बजे मैं सम्मोपुर गाँव में त्रिलोकी विश्वकर्मा के घर गया था और अपनी मोटर साइकिल नं0 UP50L6201 स्पेलेन्डर प्लस लाल नीला रंग की को घर के बाहर खड़ी कर के चला गया समय करीब 4.00 वापस आया तो मेरी मोटर साइकिल गायब थी वादी के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 186/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह* द्वारा चलाये जा रहे जनपद मे अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान व अवैध शराब माफियो की गिरफ्तारी व सघन चैकिंग/वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन मे उ0नि0 जाफर खान हमराह के थाना स्थानीय से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र , पेण्डिग विवेचना मु0अ0स0 186/2021 धाऱा 379/411 भादवि की विवेचना व पतारसी सुरागरसी भ्रमणशील होकर कस्बा सिधारी पर मौजुद थे कि जरिये मुखवीर सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल लेकर सम्मोपुर की तरफ से सिधारी कस्बा मे आने वाला है । इस सूचना पर द्वितीय वाहन पर मौजूद उ0नि0 सूरज चौधरी मय हमराह के शंकर तिराहा सिधारी पर तलब कर बुलाकर मुखवीर को साथ लेकर सम्मोपुर की तरफ से आने वाले लिक मार्ग से पहले आकाशदीप होटल के पास उक्त व्यक्ति को मोटरसाईकिल सहित समय करीब 10.30 बजे पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम बीरु यादव पुत्र माधव यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सम्मोपुर थाना सिधारी आजमगढ़ बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
*पूछताछ का विवरण*- अभि0 बीरु यादव पुत्र माधव यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सम्मोपुर थाना सिधारी आजमगढ़ पूछताछ में बताया कि साहब दिनांक 01.08.2021 को सम्मोपुर से मोटरसाईकिल चुरा लिया था आज मैं इस मोटरसाईकिल को छुपाने ले जा रहा था आपलोगो द्वारा पकड़ लिया गया।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0 186/21 धारा 379/411 भादवि
*गिरफ्तार अभियुक्त*
बीरु यादव पुत्र माधव यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सम्मोपुर थाना सिधारी आजमगढ़
*बरामदगी*
एक अदद मो0सा0 चोरी की चेसिस न0 04E16C441219 , इन्जन न0 04E15M39196
*गिरफ्तार /बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना सिधारी आजमगढ़
2. उ0नि0 जाफर खान थाना सिधारी आजमगढ़
3. उ0नि0 सूरज चौधरी थाना सिधारी आजमगढ़
4. हे0का0 अनिल सिंह थाना सिधारी आजमगढ़
5. का0 चन्द्रशेखर शाह थाना सिधारी आजमगढ़