विकास की लहर हर गाॅव हर शहर‘‘ नामक उत्तर प्रदेश विकास पुस्तिका का हुआ विमोचन

Getting your Trinity Audio player ready...

                    सुलतानपुर  :  उत्तर प्रदेश सरकार के 4.5 वर्ष पूर्ण होने पर मा0 जनपद प्रभारी मंत्री/मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘विकास की लहर हर गाॅव हर शहर‘‘, पारदर्शी व जवाबदेह सरकार, काम दमदार योगी सरकार, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास नामक विकास पुस्तिका का विमोचन करने के पश्चात प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों को बताया।
उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि मिशन किसान कल्याण, भरपूर फसल वाजिब-खुशहाल किसान, हर जरूरत मंद की मदद, हर खेत को पानी, हर घर में नल, माफिया चूर-भय दूर, मुफ्त टीका मुफ्त इलाज, एक जिला एक मेडिकल कालेज, शिक्षा से स्वालम्बन, हर बेघर को घर, स्मार्ट सिटी-स्मार्ट प्रदेश सर्वजन उदय, मिशन शक्ति-नारी सुरक्षा-नारी सम्मान-नारी स्वावलम्बन, मिशन रोजगार, आस्था का सम्मान, एक्सप्रेस प्रदेश, हर घर बिजली, खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन आदि क्षेत्रों में प्रदेश सरकार ने सराहनीय कार्य किया है।
मा0 जनपद प्रभारी मंत्री/मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 ने कहा कि हमारी सरकार ने मिशन किसान कल्याण के अन्तर्गत 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ के ऋण माफ किये। गन्ना किसानों को 1.43 लाख करोड़ से अधिक गन्ना मूल्यों का भुगतान किया गया। एम0एस0पी0 में दोगुना तक वृद्धि की गयी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2.5 करोड़ किसानों के खाते में 32,572 करोड़ हस्तांतरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उ0प्र0 सरकार द्वारा अब तक 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वितरित किये गये हैं। हर खेत को पानी हर घर में नल योजना के तहत 46 वर्षों से लंबित बाण सागर परियोजना सहित पहाड़ी बांध, बण्डई बांध, जमरार बांध, मौदहा बांध, पहंुज बांघ, लहचुरा बांध, गुण्टा बांध, रसिन बांध परियोजनाएं एवं जाखलौन पम्प प्रणाली सहित 13 परियाजनाएं पूर्ण की गयी तथा हर घर नल योजनान्तर्गत 30,000 ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा चुकी है। सभी जनपदों में अटल भू-जल योजना लागू की गयी है। माफियाओं द्वारा अवैध ढंग से अर्जित 1866 करोड़ से अधिक की सम्पत्तियां जब्त/ध्वस्त की जा चुकी हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिये सेफ सिटी परियोजना के तहत एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है।
कोविड-19 के दृष्टिगत मुफ्त कोरोना जाॅच, मुफ्त टीकाकरण मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गयी है। 9 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य उ0प्र0 बना है। कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के लिये उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना प्रारम्भ की गयी है, जिसके तहत रू0 4000 प्रतिमाह भरण-पोषण भत्ता एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। पोस्ट कोविड केयर सेन्टर एवं वार्ड की स्थापना की गयी है। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 में 555 आॅक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुए हैं। 392 क्रियाशील हैं। इसी प्रकार जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा सरकार की अन्य विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में उपलब्धियों को बताया गया। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश/जनपद के विकास से सम्बन्धित कार्यों के सम्बन्ध में पत्रकार बन्धुओं द्वारा पूंछे गये पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, कोविड वैक्सीनेशन, जल जमाव, डेंगू बुखार/मलेरिया आदि से सम्बन्धित सवालों का जवाब जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा दिया गया।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सम्बोधन के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री, विधायगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कोविड-19 के दौरान आॅक्सीजन की उपलब्धता और क्षमता निर्माण, कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री जी को ‘‘आजादी से पहले, आजादी के बाद‘‘ नामक पुस्तक भेंट की गयी।
कोविड-19 के दौरान आॅक्सीजन उपकरण उपलब्ध कराने वाले अर्थ संवर्ता फाउण्डेशन के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक सिंह को प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानि किया गया।
इस अवसर पर  जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक   सूर्यभान सिंह, विधायक जयसिंहपुर सीताराम वर्मा, मा0 विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल  आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *