Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(सरवन कुमार नगर संवाददाता अयोध्या)
योगी सरकार का उद्देश्य जन जन तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है और इस समय यह उद्देश्य फलीभूत भी हो रहा है।चिकित्सकों के अनुसार कोरोना जैसी महामारी का तृतीय चरण आने वाला है।ईश्वर करे कि ऐसा ना हो फिर भी हमें उससे बचने के लिए तैयार रहना होगा।उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सीएचसी पूरा बाजार में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है।उक्त उद्गार सीएचसी पूरा में लगे ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आये अयोध्या भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधा सरल और सुलभ हो इसके लिए प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा किया है उन्होंने कहा कि इस सीएचसी को मॉडल सीएचसी बनाने का जो संकल्प हमने लिया है वह शीघ्र पूरा हो जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने कहा कि विकासखंड पूरा बाजार व सीएचसी पूरा बाजार के विकास के लिए हम पूरी तरह से सहयोग करेंगे समारोह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार राजा सीएचसी अधीक्षक डॉ संदीप शुक्ला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए विकास की गति बढ़ाने में सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री हरिभजन गौड ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सिंह कालिका सिंह रामगोपाल मांझी ओम प्रकाश यादव दीपक सिंह उर्फ गब्बर राम प्रीती वर्मा डॉ ओम प्रकाश सिंह देवता पटेल अरविंद सिंह अमित तिवारी अजय सिह सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।