जिले में वामा सारथी पुलिस परिवार वेलफेयर के तत्वावधान में हुये कई कार्यक्रम

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या)
जिले मे वामा सारथी पुलिस परिवार वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा उ0प्र0 श्रीमती सोनिया गोयल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन,जनपद अयोध्या में पुलिस परिवार के बच्चो के लिए बाल सदन वामा सारथी वाटिका का लोकार्पण व पुलिस परिवार के लिए सब्सिडियरी कैंटीन व थाना कोतवाली नगर के साथ साथ पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों के लिए महिला प्रशासन कक्ष का उद्घाटन किया गया। उसके बाद पुलिस लाइन सभागार में जनपद के संम्बन्धित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कार्यक्रम का अयोजन कर सम्मान समारोह व पुलिस परिवार कल्याण से संम्बन्धित विचार-विमर्श किया गया।जनपद अयोध्या में वामा सारथी पुलिस परिवार वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गोयल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में पुलिस परिवार के बच्चों को खेलने कूदने व मनोरंजन के लिए बाल सदन वाटिका,पुलिस परिवार के लोगो को सस्ते दर पर सामान उपलब्ध हो सके।इसके लिए सब्सिडियरी कैंटीन व महिला कर्मचारियों के लिए थाना कोतवाली नगर व पुलिस लाइन परिसर में महिला प्रसाधन का उद्घाटन किया गया।इस उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पुलिस लाइन सभागार में पुलिस परिवार के संम्बन्ध मे गोष्ठी व समारोह का आयोजन किया गया। वामा सारथी की मुख्य अतिथि श्रीमती सोनिया गोयल को बुकें व वृक्ष भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा इस अवसर पर वामा सारथी की पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए बहुत ही सफल आयोजन के लिए बधाइयां दी गई। वामा सारथी पुलिस परिवार के सदस्यों के कल्याण के लिए प्रदेश स्तर पर कार्य करती है। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, कैरियर गाइडेंस आदि बिंदुओं पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।इस कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक,अयोध्या परिक्षेत्र डा0 श्री संजीव गुप्ता,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या  शैलेष कुमार पाण्डेय,पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह,सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *