Getting your Trinity Audio player ready...
|
● सकरन पुलिस फेर रही एसपी आर.पी.सिंह की जबरजस्त कार्यशैली पर
पानी?
● चर्चित हो रहे अपराधों का कब होगा खुलासा,बेखौफ हुए अपराधी,जनमानस में दहशत
संवाददाता सीतापुर। जिले के पुलिस मुखिया एसपी आरपी सिंह जहां जनपद में अपराधियों के लिए काल के समान बन गये हैं,नये बदलाव करते हुए कई पुलिस अफसरों को बाहर का रास्ता दिखाया तो कई पर भरोसा जताते हुए नए सिरे से कमान दी,वहीं अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रहे है सकरन थानाध्यक्ष पुष्प राज कुशवाहा थाना क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चित हो रहे हैं जबकि थाना क्षेत्र घटनाओं को लेकर दहशत का माहौल है,जिले के गांजरी क्षेत्र के थाना सकरन पर विगत आठ माह से तैनात थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे है।वर्तमान थानाध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान कच्ची शराब,अवैध पेंड कटान व अवैध बालू खनन को काफी बल मिला है।
वहीं घटनाओं का खुलासा तो दूर कई मामलों में मुकदमा तक दर्ज नही किया गया बानगी के तौर पर केस नम्बर एक- अगस्त माह में क्षेत्र के टेंडवा गांव निवासी सरदार कृपाल सिंह के घर करीब पांच लाख की चोरी हुयी थी गृहस्वामी द्वारा दी गयी तहरीर पर एक हप्ते तक मुकदमा नही दर्ज किया गया उसके बाद सीओ के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन खुलासा अभी तक नही हो सका।केस नम्बर दो- विगत 20 जुलाई की रात थाना क्षेत्र के इटौवा गांव निवासी राज द्विवेदी के घर घुसे चोर जेवर व नकदी समेत करीब सात लाख की कीमत का सामान चोरी कर ले गये थे घटना का खुलासा तो दूर मुकदमा तक दर्ज नही हुआ।केस नम्बर तीन -17 जुलाई को क्षेत्र के सोहरिया गांव निवासी रामकिशोर यादव के घर हुयी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही की गयी।इस प्रकार की दर्जनों घटनायें इनके कार्यकाल में हुयी है,जिनका खुलासा अबतक नहीं हुआ,जिससे अपराधियों जो दहशत होनी चाहिए वो,शायद इससे कहीं न कहीं लोगों में नजर आ रहीहै।