छोटी प्रतिमाएं स्थापित कर अपनी दुर्गा पूजा परंपरा निर्वहन करें – सांसद लल्लू सिंह

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)
केंद्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति, जनपद अयोध्या के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला प्रशासन से उत्पन्न अवरोधों पर आक्रोशित समितियों को आश्वस्त किया।अयोध्या के सांसद मा.लल्लू सिंह ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए नगर की समस्त दुर्गा पूजा समितियां किस प्रकार से परंपरागत ढंग से एवं परंपरागत स्थलो पर छोटे पंडाल लगाकर माता जी की छोटी प्रतिमाएं स्थापित कर अपनी पूजा परंपरा निर्वहन करें।इसी के अनुपालन में जिला प्रशासन एवं केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ने नगर के समस्त दुर्गा पूजा स्थलों का निरीक्षण किया।जिसमे एडीएम सिटी डॉ वैभव शर्मा, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, सीओ  सिटी पलाश बंसल,सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह एवं सीओ एलआईयू बाल मुकुंद तिवारी,केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रमुख संरक्षक एवं पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, सह संयोजक गगन जयसवाल, समन्वयक जे एन चतुर्वेदी एवं सुप्रीत कपूर आदि ने नगर के समस्त दुर्गा पूजा समितियों के परंपरागत स्थलों का निरीक्षण करवाया।इन अधिकारियों व पदाधिकारियो ने लोहा बाजार, खवासपुरा, रामलीला साहबगंज, लाला हनुमान ट्रस्ट के सामने साहबगंज, लक्ष्मण पुरी, आईटीआई के सामने, देवकाली तिराहा, देवकाली बाईपास, देवकाली ककरहवा पेट्रोल पंप के सामने, बिग बाजार के सामने, कोहिनूर पैलेस के सामने, जमुनिया बाग, चौक, ठठरहिया, अन्नपूर्णा माता मंदिर,पॉपुलर गली, कमला नेहरू भवन के सामने, रिकाबगंज हनुमानगढ़ी एवं रोडवेज आदि प्रमुख स्थलों का निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा समितियों के पदाधिकारियों से कोविड-19 के मानकों का पालन करने, सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने,किसी भी प्रकार से आवागमन बाधित न हो इसका ध्यान रखने एवं किसी भी पूजा स्थल पर एक साथ ज्यादा भीड़ ना होने पाए।इसके लिए  उचित बैरिकेडिंग आदि करने का सुझाव दिया।सभी पूजा समितियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के समस्त सुझावों से सहमति जताई।केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता ने समस्त पूजा समितियों की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वासन दिया कि जितने भी सुझाव प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा समितियों को दिए हैं उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए हम सभी कटिबद्ध हैं।हमारे सारे जोनल प्रमुख एवं सेक्टर प्रमुख अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार उपस्थित रहकर व्यवस्था बनाने में प्रशासन की मदद करेंगे।क्योंकि जनपद हमारा है और अपने लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व आप सबसे कहीं ज्यादा पूजा समितियों एवं केंद्रीय समिति पर है।वही प्रवक्ता डॉ शैलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि परंपरागत स्थलों के निरीक्षण के दौरान उपरोक्त सभी दुर्गापूजा समितिओं के प्रमुख पदाधिकारी अपने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे जिनमे प्रमुख रूप से अवि आनंद मन्नू, अशोक सिंह, नरेश गुप्ता, पवन अग्रवाल, गोपाल जी गुप्ता,मुकेश जायसवाल, तुषार श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव,सौरभ सरीन, अभिषेक तिवारी,अमित कौशल, राजू जायसवाल सहित केन्द्रीय समिति के केशव बिगुलर, शिवजी गौड़, पार्षद राजेश गौड़, बजरंगी साहू, अतुल सिंह, आलोक शंकर, पवन निषाद, अखिलेश पाठक, चंदन गुप्ता, राजू जायसवाल, अमित कनौजिया, अर्जुन सोनी एवं सुनील मौर्या आदि समस्त जोनल एवं सेक्टर प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *