Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर खजनी ब्यूरो रवि कुमार:
मामला खजनी थाना अंतर्गत ग्राम सभा बसडिला के टोला तुरकौलिया का है
खजनी थाना अंतर्गत ग्रामसभा बसडीला के टोला तुरकौलिया का पीड़ित राजकुमार राम हजूर अक्षय कुमार ने आज खजनी थाने में एक शिकायती पत्र दिए के अखिलेश पांडे पुत्र मकसूदन पांडे व रामाकांत चौरसिया पुत्र राम नरेश चौरसिया निवासी तुरकौलिया चुनावी रंजिश को लेकर गाली गुप्ता देते हैं अनुसूचित जाति की महिलाओं को रास्ते में टहलने जाती है तो भद्दी भद्दी गालियां देते हैं तथा अभद्रता के साथ पेश आते हैं एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देते हैं कि हमको चुनाव में वोट नहीं दिए तुम सालों को तुम्हारी औकात वता देगे और घर फुक्वा देंगे पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया यदि कोई अप्रिय घटना हमारे साथ या हरिजन बस्ती की महिलाओं के साथ होता है तो उपरोक्त लोग ही इसके पूर्ण रूप से जिम्मेदार रहेंगे
उक्त प्रार्थना पत्र को खजनी थाने के उप निरीक्षक ने लेकर जांच कर कानूनी कार्रवाई कर आश्वासन दिए आवेदन पत्र देने के लिए दो दर्जन से ऊपर महिला एवं पुरुष आये थे जो आक्रोशित थे उनको उपनिरीक्षक ने समझा-बुझाकर वापस किया इस संबंध में अखिलेश के पिता मकसूदन पांडेय ने बताया कि हरिजन बस्ती से हम लोगों का कोई वास्ता सरोकार नही है और यह भी उन्होंने कहा कि हमारे ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रदीप शर्मा है जो अपराधी किस्म के हैं खजनी थाने में उनके विरुद्ध अनेकों को मुकदमे दर्ज है वह हरिजन बस्ती में गोल वना लोगो को परेशा कर रहे है ऐसी कोई घटना घटी ही नही