बड़े ही धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री जी की जयंती 

Getting your Trinity Audio player ready...

बड़े ही धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री जी की जयंती

 

रिपोर्ट नीतीश जायसवाल ब्यूरो चीफ आजमगढ़

 

आजमगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 152 वीं जयन्ती के अवसर पर जीयनपुर भारत रक्षा दल नगर ईकाई जीयनपुर द्वारा पुणवासी विश्वकर्मा द्वारा झण्डारोहण किया गया। तत्पश्चात बीआरडी कार्यालय में बीआरडी सदस्यों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया।

इस अवसर पर ध्वजारोहण करके मिष्ठान वितरण किया गया

इस अवसर पर मदन शर्मा द्वारा गॉधी जी के जीवन संर्घष, देश की सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गयां। इसी के साथ ही विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण संबंधित अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों को संक्षेप में परिचय दिया गय।

इस अवसर पर मदन शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम सभी लोगों को गांधी जी के जीवन-दर्शन से सीख लेने की जरूरत है। उन्होने कहा कि जब भी हम कभी निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति में हो तो हमे यह देखना चाहिए जिसके बारें में निर्णय लेना है उस पर क्या प्रभाव होगा, तब हम सही निर्णय लेगें। उन्होने कहा कि महात्मागांधी के दर्शन सत्य, अंहिसा, संयम, आत्मविश्वास को अपना कर हमलोग अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है। हमलोगें को अपने ऊर्जा को अपने लक्ष्य पर केन्द्रित करना चाहिए तभी हम सफल हो सकेगें। उन्होने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि आने वाली यूवा पीढ़ी को संयम रखे। उन्होने सभी सदस्यों से कहा कि जब भी कोई जरूरतमंद हमारे पास आये तो हम उनकी समस्या को सुन कर निस्तारण करे। हमसभी को अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने की जरूरत है एवं अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करे।

इसी के साथ ही आसिफ नूर ने बताया सत्याग्रह आन्दोलन, स्वदेशी के लिए प्रेरित, सहयोग आन्दोलन में महात्मागांधी का विशेष योगदान रहा। महात्मा गांधी जी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते थे।

हाजी अनवर अहमद ने कहा कि जब हमारा देश गुलाम था, आन्दोलन देश में चल रहा था तब महात्मागांधी जी ने सभी को एकजूट कर देश को आजाद कराये।

आभास त्यागी ने महात्मागांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी लोगों को महात्मागांधी के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं उसको आत्मसात करना चाहिए। हमें अपने जीवन में संकल्प लेकर कार्य को करना चाहिए।

इस अवसर पर मदन शर्मा हाजी अनवर अहमद आसिफ नूर आभास त्यागी विवेक प्रजापति जफर इमाम अपोलो प्रमोद श्रीवास्तव दिनेश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *