थाना कोतवाली नगर के नीलगोदाम देवकाली मंजीत यादव हत्याकाण्ड में शामिल चार आरोपी को एसएसपी ने गिरफ्तार करने का किया दावा

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या।शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह के निर्देशन तथा पलाश बंसल सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर अयोध्या के कुशल पर्यवेक्षण में सुरेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या मय हमराह पुलिस बल व स्वाट टीम जनपद अयोध्या द्वारा रविवार को देवकाली चौकी क्षेत्र के नीलगोदाम के पास हुए हत्याकाण्ड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।इस संबंध में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि सुरेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मय टीम के द्वारा दिनांक रविवार को समय 07.25 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर देवकाली ओवरब्रिज से अभियुक्तगण सुधाकर सिंह पुत्र हेमेन्द्र प्रताप सिंह, दिवाकर सिंह उर्फ शनि पुत्र हेमेन्द्र प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह उर्फ गुडडू सिंह, रितेश सिंह उर्फ रितिक सिंह पुत्र जितेन्द्र बहादुर सिंह को देवकाली ओवरब्रिज से गिरफ्तार कर लिया गया। इस मौके पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से आला कत्ल (एक अदद् पिस्टल मय कारतूस) एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो UP 42 BF 3848 की बरामदगी की गयी है।उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे दिनांक 14/10/2021 को वादी श्री कमलेश यादव पुत्र नगेश्वर यादव निवासी ग्राम देवकाली निकट नील गोदाम थाना को0नगर जनपद अयोध्या के द्वारा तहरीरी सूचना दी गई कि 13.10.2021 को समय 21.15 बजे देवकाली नील गोदाम के पास अभियुक्तगण द्वारा अपने अज्ञात साथियो के साथ 05 अलग-अलग गाड़ियो मे सवार होकर साजिश के तहत वादी के दरवाजे पर आकर वादी के पुत्र मंजीत उम्र करीब 32 वर्ष को बाहर बुलाकर गोली मार देने जिसकी आवाज सुनकर वादी की पुत्रियां खुशी व लकी के बाहर निकलने पर उन्हे भी गोली मार देना जिससे मौके पर दहशत और अफरा तफरी मच जाने व दौराने इलाज वादी के पुत्र मंजीत की मृत्यु हो जाने व वादी की पुत्रियो को इलाज हेतु लखनऊ रिफर किये जाने के सम्बन्ध में दाखिल किया था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0665/2021 धारा 147/148/149/ 302/ 307/120बी भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों मे सुरेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, व0उ0नि0 ओमप्रकाश थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, उ0नि0 दिवाकर यादव चौकी प्रभारी रामनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या,उ0नि0 रतन कुमार शर्मा स्वाट टीम प्रभारी जनपद अयोध्या,उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी जेल थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या,हे0का0 अजय सिंह स्वाट टीम जनपद अयोध्या,हे0का0 जीतेन्द्र बहादुर सरोज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या,का0 सौरभ सिंह स्वाट टीम जनपद अयोध्या,का0 विश्वदीपक तिवारी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या,का0 ज्ञान प्रकाश यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या,का0 अजय कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, व का0 चन्द्रवीर थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *