समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाये बगैर चुप न बैठें कार्यकर्ता- अनूप सिंह

Getting your Trinity Audio player ready...
सोहावल-अयोध्या। दीपावली से दो दिन पूर्व अपने अपने डिग्री कॉलेज परिसर में वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ‘अनूप’ ने बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी बूथ व सेक्टर प्रभारियों को गमछा, घड़ी व  मिठाई देकर सम्मानित कर उनसे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा। भारी संख्या में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा सत्तारूढ भाजपा सरकार के किसान व बेरोजगार विरोधी रवैये के चलते जनमानस में भारी असंतोष व्यापत है और इसी वज़ह से सपा का सत्ता में आना तय है। बैठक को संबोधित करते हुये सपा नेता अरशद आलम ‘मोनू’ ने कहा कि बीकापुर विधानसभा की आवाम पूरी तरह से मन बना चुकी है कि इस बार अनूप सिंह को विधायक बनाना है। इसके लिये कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। इस मौक़े पर लगभग पाँच सौ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुये आरडी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं में जोश हिलोरे ले रहा है। बस चुनाव की घोषणा होना बाक़ी है तथा इस बार 300 से ज्यादा सीटें पाकर सपा का सत्ता में आना तय है। अंत में कार्यकर्ता समागम को संबोधित करते हुऐ कार्यक्रम आयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह ‘अनूप’ ने कहा समूचे उत्तर प्रदेश का, गाँव, ग़रीब, किसान सरकार के जनहित रवैये से नाराज़ है जिससे अखिलेश यादव जी का इस बार मुख्यमंत्री बनना तय है। अनूप ने कार्यकर्ताओं को अभी से  गाँव-गाँव जाकर प्रचार-प्रसार में जुट जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला पंचायत रेनू रावत सोनाली रावत, वरिष्ठ सपा नेता छोटेलाल यादव, एडवोकेट दीपक सिंह, दीपेंद्र सिंह, प्रधान सहदेव यादव, बाबा रामदीन यादव, सैय्यद दीदार अब्बास, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह ‘गुड्डू’,अम्बिका तिवारी, देवी प्रसाद तिवारी,मोहम्मद मियाँ उर्फ़ मोदी भाई, शत्रोहन यादव, अवधेश सिंह, सतीश यादव, राकेश वर्मा, विकास वर्मा, सुशील सिंह, प्रधान जयभान सिंह, पूर्व प्रधान रामसूरत यादव, राजकुमार निषाद, अमरेंद्र विक्रम सिंह, श्रीनिवास तिवारी, आदित्य प्रसाद तिवारी, नानकून यादव, बाबुल सिंह, तुलसीराम यादव सहित सैकङो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *