Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या)जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी महासमर आरंभ हो चुका है।सभी मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक दल अपना-अपना दांव आजमा रहे हैं।वही विधानसभा के चुनाव में अपराधियों के हस्तक्षेप पर लगाम लगाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन भी लगातार नकेल कस रहा है।मतदाताओं को निष्पक्ष होकर मतदान के लिए प्रेरित कर रहा सुरक्षातंत्र बड़ी संख्या में अपराधियों को जिले से बाहर भेजने की तैयारी कर रहा है। शांतिभंग की आशंका में 17 हजार लोगों को पाबंद कर चुकी पुलिस अब सौ से अधिक अपराधियों को जिला बदर करने की रणनीति बना चुका है। मारपीट, जानलेवा हमला, बलवा सहित अन्य आपराधिक वारदातों में कुख्यात हो चुके चेहरे एवं विधानसभा के पूर्व चुनाव में अशांति फैलाने में दागी रहे लोगों को इस बार मतदान से पहले जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।इस संबंध में पुलिस अधिकारी की मानें तो थानावार अपराध समीक्षा कर जिला बदर करने वालों का सूची में नाम बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है। इनसे संबंधित रिपोर्ट प्रशासन को भेजी भी जा चुकी है। टाप टेन अपराधियों की पुरानी सूची को देखकर आकलन करने के बजाय नए सिरे से सूची तैयार करने का निर्देश एसएसपी शैलेश पांडेय की ओर से जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्गत कर दिया गया है।